2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

train cancelled news; रेल यात्रा से पहले ध्यान दें, तीन दिन कैंसिल रहेगी यह ट्रेन

भोपाल-इटारसी से गुजरने वाली इस ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी होगी...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 28, 2023

indore-1.jpg

त्योहार के बीच मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वालों को झटका लगा है। इंदौर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस तीन दिनों के लिए निरस्त कर दी गई है। अब उन्हें अन्य वैकल्पिक इंतजाम करना पड़ रहे हैं। इससे हजारों यात्रियों का रिजर्वेशन बेकार हो गया है। अब उन्हें रिफंड लेने की चिंता है।

भोपाल-इटारसी रेलखंड के जूझारपुर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते तीन दिनों के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन नहीं किया जाएगा। पेंचवैली एक्सप्रेस (19343) गुरुवार को इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना नहीं की जाएगी। ऐसे में यह ट्रेन शुक्रवार को छिंदवाड़ा नहीं पहुंचेगी और न ही रात में छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए रवाना होगी। 28, 29 और 30 सितंबर को इंदौर से छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी के लिए यह ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस (19344) की सुविधा 29, 30 सितंबर एवं एक अक्टूबर को नहीं मिलेगी। यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशना होगा।

महंगा किराया देकर बस में करना होगा सफर

दरअसल पर्व में इस समय काफी लोग घर आए हुए हैं। अब उन्हें वापस नौकरी या फिर पढ़ाई के लिए भोपाल, इंदौर सहित अन्य जगह लौटना है। ट्रेनों का परिचालन न होने से उन्हें निजी साधनों पर निर्भर होना होगा। बसों में महंगा किराया देकर सफर करना होगा। उल्लेखनीय है कि डेढ़ माह में ऐसा दूसरी बार होगा, जब पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित होगा। इससे पहले भी भोपाल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को नहीं किया गया था।

सिवनी-बैतूल पैसेंजर ट्रेन भी रहेगी रद्द

पेंचवैली एक्सप्रेस के रद्द होने से सिवनी से बैतूल एवं बैतूल से छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन 29, 30 सितंबर एवं एक अक्टूबर को नहीं होगा। दरअसल, पेंचवैली एक्सप्रेस की रैक का ही इस्तेमाल सिवनी-बैतूल एवं बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में किया जाता है। पेंचवैली ट्रेन के न आने से सिवनी-बैतूल पैसेंजर ट्रेन के लिए रैक उपलब्ध ही नहीं हो पाएगी। इसी वजह से सिवनी-बैतूल पैसेंजर ट्रेन भी रद्द रहेगी।

पातालकोट एक्सप्रेस पहले से ही है निरस्त

झांसी रेलवे स्टेशन पर कार्य के चलते 12 से 30 सितंबर तक पातालकोट एक्सप्रेस (14623) का परिचालन सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए फिरोजपुर तक नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को शुक्रवार से तीन दिन छिंदवाड़ा से भोपाल, इंदौर के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं मिल पाएगी।

गवाह के गले में पट्टा बांधा, कुत्ते की तरह भौंकने को किया मजबूर, देखें VIDEO