9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फैलते वायरस पर बड़ा फैसला, बीमार होते ही आइसोलेट करने के सख्त निर्देश जारी

Virus News बीमार होते ही उन्हें आइसोलेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संक्रमण से मौत हो जाने के बाद इनका पालन सख्ती से करने को कहा गया है।

2 min read
Google source verification
Instructions to isolate as soon as one gets sick after the virus spreads in MP

Instructions to isolate as soon as one gets sick after the virus spreads in MP

Bird Flu एमपी के छिंदवाड़ा में कई पालतू बिल्लियों की मौत के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मांस और अंडों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्र की सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। यहां 1 किमी का एरिया संक्रमित क्षेत्र घोषित हुआ है। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पालतू पशु पक्षियों, विशेषकर मुर्गियों और बिल्लियों के बीमार होते ही उन्हें आइसोलेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संक्रमण से बिल्लियों की मौत हो जाने के बाद इनका पालन सख्ती से करने को कहा गया है। छिंदवाड़ा के अलावा जबलपुर में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है।

छिंदवाड़ा में पिछले दिनों 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए सेंपल की 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में दो बिल्लियों के सैंपल H5N1 संक्रमण से ग्रस्त मिले यानि बर्ड फ्लू पॉजिटिव मिले थे। देश में पहली बार छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

हालांकि इससे पहले प्रशासन 700 से ज्यादा मुर्गियों को दफना चुका था पर बिल्लियों के केस के बाद अधिकारी भी दहशत में आ गए। छिंदवाड़ा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस पक्षवार बताते हैं कि बिल्लियों को जिन 2 दुकानों का मांस खिलाया गया था, उन्हें सील कर दिया गया है। विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।

बिल्लियों में H5N1 पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट के बाद संक्रमित क्षेत्र में 65 लोगों के सैंपल H5N1 की जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिससे स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली।

इधर बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद संक्रमित क्षेत्रों में दुकानों और आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। वार्ड नंबर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया। प्रशासन अभी तक 40 हजार अंडे नष्ट करवा चुका है। साथ ही 700 से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियां को दफना दिया गया है।

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के अनुसार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही संबंधित क्षेत्र को एपिसेंटर बनाकर 1 किमी के इलाके को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए गाइड लाइन का सख्ती का पालन किया जा रहा है।

बीमार होते ही करना होगा आइसोलेट

संक्रमित क्षेत्र की बिल्लियों एवं अन्य पशुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनके बीमार होने पर उन्हें आइसोलेट कर किसी एक निश्चित व्यक्ति के संरक्षण में रखे जाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी सूचना भी पशु चिकित्सा विभाग को देने के लिए कहा गया है।

जिला प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आगामी आदेश तक चिकन, अंडा का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। पोल्ट्री फॉर्म, बैकयार्ड पॉल्ट्री, चिकन शॉप, अंडा शॉप को रोज डिसइन्फेक्टेड एवं सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।