28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय पर्यवेक्षकों को हटाएगी कांग्रेस! जानिये क्यों फैली पार्टियों में अंदरुनी कलह

कांग्रेस में अंदरुनी कलह...

2 min read
Google source verification
congress in tension

केन्द्रीय पर्यवेक्षकों को हटाएगी कांग्रेस! जानिये क्यों फैली कांग्रेस में अंदरुनी कलह

भोपाल@दीपेश अवस्थी की रिपोर्ट...

मध्यप्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, इसे देखते हुए दोनों बड़ी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच दोनों पार्टियों में अंदरुनी कलह की स्थिति भी निर्मित हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों को लेकर गुस्सा बना हुआ है, वहीं भाजपा में तीन निर्दलीय विधायकों को लेकर बगावत के सुर फूटने शुरू हो गए हैं। वहीं इसी बीच पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को हटाए जाने तक की बात कह दी है।

दरअसल विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत कांग्रेस की संगठनात्मक तैयारी के लिए आए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी यहां आए हुए हैं। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत आएं केंद्रीय पर्यवेक्षकों के बर्ताव को लेकर इन दिनों कांग्रेस पार्टी के अंदर जबरदस्त नाराजगी व्याप्त है। इसका कारण चुनाव से पहले टिकट की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों पर इन आब्जर्वर द्वारा दबाव बनाने की कोशिश को बताया जा रहा है।

आब्जर्वर्स की इन हरकतों का दबी जुबान में कई नेता विरोध भी कर चुके हैं। सोमवार को ही कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने इसको लेकर शिकायत की थी। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी यह माना है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों का व्यव्हार ठीक नहीं है और कुछ पर्यवेक्षक अपनी नेतागिरी दिखा रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि मैं सभी पर्यवेक्षको से मिलूंगा और इस विषय पर बात भी करूंगा।

जिनकी शिकायतें हैं वे हटेंगे...
कमलनाथ से चर्चा के दौरान जब केंद्रीय पर्यवेक्षकों की शिकायतों को लेकर सवाल किया गया तो कमलनाथ ने स्वीकारा कि कुछ पर्यवेक्षकों की शिकायतें आ रही हैं। यहां उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पर्यवेक्षक अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं, जो अपनी नेतागिरी दिखा रहे हैं। मैं उन सभी से मिलूंगा और चर्चा करूंगा।

कुछ पर्यवेक्षक अच्छा काम कर रहे है, जिनका व्यवहार ठीक नहीं होगा, जिनकी शिकायत आयेगी, उन्हें हटा दिया जायेगा। पूर्व विधायक-पूर्व सांसद के सवाल पर कहा सभी के सहयोग की आवश्यकता है, सभी का सहयोग लेंगे और जिम्मेदारी भी देंगे। सभी का जोडऩे का प्रयास भी करेंगे।

भाजपा पर ये कहा :
भाजपा सरकार द्वारा किसानों की चौपाल के बारे में बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि इनके पास अब कुछ बचा नहीं है। जहां जा रहे है, जनता इन्हें भगा रही है.... और अब ये धनबल से ये जनता को पटाना चाहते है...

भाजपा का अटैक...
पर्यवेक्षकों के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आने के बाद राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन और भाजपा नेता हितेष वाजपेयी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। वाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा... सुना है कि कांग्रेस के "केन्द्रीय पर्यवेक्षक" विधायकों और पूर्व विधायकों से कर रहें हैं पैसे की मांग और इस खबर की कमलनाथ जी ने की है पुष्टि...

इधर, भाजपा में भी बगावत के सुर...
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों को लेकर भाजपा में भी बगावती के सुर सुनाई देने लगे हैं। सिवनी से दिनेश राय मुनमुन भाजपा में शामिल हो चुके हैं। सीहोर के सुदेश राय और थांदला के कल सिंह भाबर अघोषित रूप से भाजपाई हैं। पार्टी के नेताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। वे अपने समर्थकों के साथ पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह के सामने विरोध प्रदर्शन कि कर चुके हैं।