28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने मोबाइल से टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब मिलेगी ये सुविधा

IRCTC iPay Autopay: अभी टिकट बुक न होने पर भी खाते से पैसा कटता है और खाते में पैसा आने में 24 घंटे से कई हफ्ते लगते हैं....

2 min read
Google source verification
IRCTC

IRCTC

IRCTC iPay Autopay: इंडियन रेलवे और आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार खुद को बेहतर कर रहा है, जिसका फायदा आज लोगों को बेहतरीन ट्रेन में यात्रा अनुभव के रूप में मिल रहा है। वहीं रेलवे की वेबसाइट आइआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) में ऑटोपे सुविधा शुरू की है।

इस पेमेंट गेटवे में टिकट बुक (E-Ticket Booking) होने के बाद ही यात्री के बैंक खाते से पैसा कटेगा। बुकिंग फेल होने पर सुविधा चार्ज काटकर राशि खाते में कुछ घंटों में आ जाएगी। अभी टिकट बुक न होने पर भी खाते से पैसा कटता है और खाते में पैसा आने में 24 घंटे से कई हफ्ते लगते हैं। इसी तरह अगर किसी ने अपना टिकट कैंसिल कराया है तो उसे भी घंटेभर के भीतर पैसा वापस मिल जाएगा।

IRCTC Autopay के जरिए जब आप टिकट बुक करेंगे तो आपको उसी समय तुरंत पेमेंट की जरूरत नहीं है। आपका जितने का टिकट होगा, उतना पैसा आपके अकाउंट से ब्लॉक हो जाएगा लेकिन पैसा नहीं कटेगा। अगर आपका टिकट कंफर्म हो जाती है तो पैसा कटेगा लेकिन अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो पैसे आपके अकाउंट में अपने आप वापस आ जाएंगे। आप आईआरसीटीसी का एप्लीकेशन या उसकी वेबसाइट खोलेंगे वहां पर टिकट बुक करने के बाद पेमेंट गेटवे के विकल्प में सबसे पहला ऑप्शन आईआरसीटीसी आईपे ऑटोपे का दिखेगा। इसी ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको यह सुविधा मिल पाएगी. आपको टिकट बुक करने के बाद उसका रिफंड आने की टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

अगर किसी यात्री की टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में ही रह गई तो उसे रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ब्लॉक हुआ पड़ा पूरा अमाउंट तुरंत ही अनब्लॉक हो जाएगा. हालांकि, तत्काल टिकट के वेटलिस्ट में रह जाने पर तत्काल शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि बाकी पैसा तुरंत वापस हो जाएगा। आईआरसीटीसी के आईपे पेमेंट गेटवे में इसे इनेबल किया गया है। आईपे पेमेंट गेटवे का 'ऑटो पे' फीचर यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ भी काम करता है। आईआरसीटीसी की इस भुगतान सुविधा से उन लोगों को खास तौर पर फायदा होगा, जो ज्यादा कीमत के ई-टिकट बुक करते हैं।