29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूर जानने चाहिए रेलवे टिकट कैंसिलेशन के ये नियम, नहीं तो फंस जाएगा रिफंड

आपको बुकिंग और कैंसिलेशन के नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है.....

2 min read
Google source verification
03.png

IRCTC Refund Rules 2020 Cancellation charges

भोपाल। बीते कई सालों से रेलवे ने ऑनलाइन टिकट (online ticket) बुकिंग सुविधा को काफी ज्यादा आसान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कैंसिलेशन को भी पहले के मुकाबले काफी आसान कर दिया है। अगर आप जल्दी-जल्दी यात्रा करते हैं तो आपको बुकिंग और कैंसिलेशन के नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

कई बार लोग टिकट कैंसिल कर देते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि टिकट का रिफंड कितना होगा। आज हम आपको टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के के कुछ जरूरी नियम बताएंगे जो IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए पूरी तरह से लागू होंते हैं......

48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने का नियम

अगर आप ट्रेन के स्टेशन से निकलने के 48 घंटे पहले अपना टिकट कैसिंल कराते है तो फर्स्ट एसी और एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कैसिंल करते है तो आपसे 240 रुपये कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर लिया जाएगा। अगर आप सेकेंड एसी का टिकट कैसिंल करते है तो आपसे 200 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा। अगर आप थर्ड एसी का टिकट कैसिंल करते है तो आपको 180 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा जबिक स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा।

RAC और वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर

अगर आप अपना RAC या फिर वेटिंग टिकट कैसिंल करते है तो आपको अनरिजर्व टिकट के लिए 30 रुपये और रिजर्व टिकट के लिए 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देने होंगे।

लिया जाएगा 50 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज

अगर आप ट्रेन चलने के चार घंटे पहले से लेकर 12 घंटे पहले तक टिकट कैसिंल करते हैं तो आपसे 50 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा। अगर आप ऑनलाइन टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको 05 दिनों के अंदर आपके खाते में रिफंड का पैसा आ जाएगा लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इन पांच दिनों में कोई भी सरकारी छुट्टी न हो।

लिए जाएंगे 25 फीसदी पैसे

अगर आप ट्रेन चलने के 12 से 48 घंटे के बीच टिकट कैंसिल करवाते है तो आपके टिकट का 25 फीसदी पैसा कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर काट लिया जाएगा।

CNF या RAC में नहीं मिलेगा रिफंड

अगर आप ई-टिकट कैंसिल करवाते है तो आपके खाते में अपने आप रिफंड आ जाता है। आपको रिफंड के लिए TDR फाइल नहीं करना होगा। वहीं ध्यान रहे किसी प्रीमियम स्पेशल ट्रेन में CNF या RAC टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा। यात्रियों को इस ट्रेन में रिफंड सिर्फ तब मिलेगा जब ट्रेन कैंसिल कर दी जाए।