22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवांस फीचर्स से है लैस IRCTC Tatkal,ऐसे बुक करें अपना टिकट

एडवांस फीचर्स से है लैस IRCTC Tatkal,ऐसे बुक करें अपना टिकट

5 min read
Google source verification
IRCTC Tatkal

IRCTC Tatkal

भोपाल। अगर आप सावन के महीने में या दशहरे के समय कहीं घूमने का प्लान कर रहे है तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बड़े ही सरल माध्यम में टिकट बुक करा सकते है। यदि आप वेबसाइट से व स्टेशन पर जाकर टिकट बुक नहीं करना चाहते है तो एक और तरीके से तत्काल टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। ये तरीका बेहद आसान और तेजी से होने वाला है। इस तरीके से तत्काल टिकटों की बुकिंग तेजी से की जा सकेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी ने एक वॉलेट यूजर रेल टिकट एंड्रॉइड ऐप 'रेल कनेक्ट' के जरिए भी टिकट बुक करने की सुविधा दी है। रेल कनेक्ट नाम एक ऐसा ऐप भी मौजूद है जिसके माध्यम से आप अपना तत्काल टिकट बुक करा सकते है। ये ऐप ई-वॉलेट से लैस ऐप है। मध्य प्रदेश रेल विभाग के अधिकारी बताते है कि आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के ई-वॉलेट से तत्काल कोटा सहित अन्य टिकटों की बुकिंग भी की जा सकती है।

ये है आसान तरीका (easy way for tatkal ticket)

पहले लोगों को तत्काल टिकट बुक करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पहले रेलवे का तत्काल टिकट बुक करने के दौरान सीटे बहुत तेजी से बुक हो जाती थी और कई लोगों को सीट नहीं मिल पाती है। तत्काल टिकट बहुत ही जल्दी बुक हो जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार पेमेंट के दौरान बैंकों से OTP आने में देर हो जाती है और तब तक सारे सीट बुक हो जाते हैं लेकिन अब ई-वॉलेट से लैस इस ऐप में बेहतर तरीका ये है कि आप पहले से आईआरसीटीसी वॉलेट में एडवांस में पैसा डालकर रख सकते हैं।

वॉलेट का पैसा ट्रेन टिकट बुक करने में उपयोग किया जा सकता है। इससे काउंटर पर जाने और लाइन में खड़ा होने का समय बचेगा। आईआरसीटीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

ऐसे बुक करें अपना टिकट (How to book tatkal ticket )

अगर आप कहीं जाना चाहते है और अपना टिकट बुक कराना चाहते है तो अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉगिन करें। इसके बाद प्लान माई ट्रैवल पेज पर आईआरसीटीसी ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिप करें। क्लिक करने के बाद पैन या आधार की जानकारी फिल करके वेरिफिकेशन करें। इस पूरे प्रोसेस को करने के बाद किसी भी पेमेंट विकल्प का उपयोग कर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपए (सेवा शुल्क सहित) चुकाएं।

इसके बाद आप ई-वॉलेट अकाउंट में 100 रुपए जमा करें बुकिंग की राशि के साथ टॉप अप करें। इस वॉलेट में अधिकतम 10 हजार रुपए जमा किए जा सकते हैं। इन सब चीजों को पूरा करने के बाद आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट के रुपए चुकाएं। इस काम के लिए आप किसी भी बैंक को चुन सकते हैं।

ये भी जानें

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान जो नियम होते हैं, वे प्रीमियम पर भी लागू होते हैं। जब भी आप प्रीमियम तत्काल टिकट बुक करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि टिकट बुक करते वक्त आईडी कार्ड संख्या डालनी पड़ती है। दो से अधिक टिकट बुक करने पर सफर के वक्त उनमें से एक यात्री को आईडी भी रखना पड़ता है।

IRCTC C eWallet: How to register online

किसी भी तत्काल टिकट को आप IRCTC eWallet के माध्यम से बुक कर सकते है। वैसे अभी भी बहुत से लोग है जो इस बात को नहीं जानते है कि आ-वॉलेट क्या है। आपको बता दें कि जैसे आप Paytm, Mobikwik,Jio Money का इस्तेमाल अपने स्मार्ट फोन में मोबाईल रिचार्ज, शॉपिंग के लिए करते हैं वैसे ही IRCTC का भी एक वॉलेट है जिसका इस्तेमाल यूज़र IRCTC पर टिकट बुकिंग के लिए करता है। इसकी शर्त ये है कि इसके लिए आपको IRCTC के वॉलेट में पैसे पहले से जमा करने होते हैं। बता दें कि IRCTC eWallet में कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये जमा किये जा सकते हैं। अपनी आईआरसीटी की आईडी में पंजीकरण कराकर आप अपना टिकट बुक कर सकते है।

ई-वॉलेट सर्विस के लाभ (Advantage of IRCTC e wallet service)


- कई बार आप तत्काल टिकट बुक करते समय इसलिए सीट पाने से रह जाते है क्योंकि IRCTC पर टिकट बुकिंग के समय वेबसाइट पेमेंट के लिए आपको बैंक की साइट पर ट्रांसफर करती है जिसमें बहुत समय लगता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप IRCTC e wallet service का यूज कर सकते है।

- जब भी आप IRCTC की साइट पर जाकर टिकट बुक करते है तो आपके अकांउट से बैंक आपसे चार्ज काटता है, प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर ये 10 रुपये या उससे ज्यादा भी होता है। IRCTC e wallet service को यूज करने पर बैंक आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लेता है।

- अगर आप IRCTC e wallet service को यूज करते है तो जान लें कि आप किसी भी बैंक पर निर्भर नहीं होते है। बैंक की वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की स्थिति में भी आप आसानी से टिकट बुक करा सकते है।

ई-वॉलेट सर्विस के नुकसान (Disadvantages of IRCTC eWallet)

इस बात को भी जान लें कि IRCTC eWallet में रजिस्ट्रेशन कराते समय 50 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का शुल्क पे करना पड़ता है। एक बार में एक टिकट को बनवाते समय 5 रुपये ट्रांज़ेक्शन चार्ज भी देना पड़ता है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि IRCTC ईवॉलेट का इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कैश रिफंड या छूट नहीं दी जाती है। IRCTC eWallet का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ टिकट बुक करने के लिए ही किया जाता है।

कितना सुरक्षित है IRCTC eWallet

- IRCTC eWallet पूरी तरह से सुरक्षित है। बता दें कि IRCTC ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया में यूजर के PAN Card या Aadhar Card के जरिए ईवॉलेट यूज़र की पुष्टि करती है।

- सुरक्षा क दृष्टि से आईआरसीटीसी eWallet के जरिए की जाने वाली हर बुकिंग के लिए ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड/पासवर्ड देती है। टिकट कराते समय इसी को डालना पड़ता है।

- इस सर्विस में यूज़र को IRCTC eWallet नाम वाला एक अलग लिंक मुहैया कराया जाता है जहां आईआरसीटी वॉलेट ट्रांज़ेक्शन History, आईआरसीटी ईवॉलेट पेमेंट हिस्ट्री और ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड बदलने जैसे विकल्प मिलते हैं।

- किन्ही भी परिस्तिथियों में अगर आप टिकट कैंसल करते हैं तो अगले दिन आपके वॉलेट में पैसा वापस हो जाएगा, जबकि बैंक अकाउंट में पैसा रिटर्न होने में करीब 6 से 7 दिन का समय लगता है।

लॉग-इन करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

1- उपयोगकर्ता के पास अच्छी तरह से कनेक्टेड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2- https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf दर्ज करें।
3- कभी भी अपना आईआरसीटीसी (IRCTC) लॉगिन आईडी और पासवर्ड मत भूलें।
4- समय-समय पर आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट और प्रोफाइल को अपडेट करते रहें।
5- किसी भी जटिलता से बचने के लिए कभी भी कई खातों का उपयोग न करें।
6- आईआरसीटीसी के किसी भी नियम को तोड़ने की कोशिश न करें, अन्यथा आपको जटिलता का सामना करना पड़ सकता है।
7- नियमों के अनुसार, कोई भी वैध यूजर आईडी और पासवर्ड के बिना लॉगिन नहीं कर सकता है।
8- यदि आप किसी भी मुद्दे का सामना करते हैं तो आप care@irctc.co.in पर irctc के साथ संपर्क कर सकते हैं, यहां पर आपको समाधान मिलेगा।

9- irctc next generation ई-टिकट बुकिंग सिस्टम जहां एक तरफ बहुत ही सरल तरीके से वर्किंग करता है वहीं आपकी सीट कंफर्म होगी या नहीं, इस बात की जानकारी भी देगा।