5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके भी इस हाथ में होती है खुजली, तो जरूर पढ़ लें ये खबर आने वाला है खूब पैसा

अगर आपकी हथेलियों में भी खुजली होती है, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, हो सकता है यह आपके लिए शुभ संकेत हो, समुद्र शास्त्र के मुताबिक महिलाओं और पुरुषों में यह संकेत बताता है आप होने वाले हैं मालामाल...

3 min read
Google source verification
itching_on_this_part_of_body_indicate_to_earn_money.jpg

,,


भोपाल। धन एक ऐसी चीज है, जिसके लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं। और मौजूदा दौर में हर इंसान पैसों के पीछे भाग रहा है। लेकिन कई बार ये इंसान के हार्डवर्क और डेडिकेशन से ज्यादा भाग्य की वजह से आता है। पंडित जगदीश शर्मा बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई संकेतों के बारे में बताया गया है जो बताते हैं कि धन का आगमन होने वाला है। ऐसा ही एक शुभ संकेत हथेली पर खुजली होना भी है। हालांकि ये संकेत पुरुषों और महिलाओं में अलग-अलग परिणाम देता है। हथेली पर खुजली को लेकर शकुन शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। इसमें बताया गया है कि हथेली पर होने वाली खुजली किस हाथ में शुभ होती है और किसमें अशुभ। आइए हम आपको बताते हैं कि हथेली पर होने वाली खुजली कैसे इंसान का भाग्य और उसकी आर्थिक स्थिति को बदल सकती है।

ये भी पढ़ें: मंगलवार को जरूर आजमाएं ये असरदार टोटके, हर कष्ट दूर करेंगे संकट हनुमान

ये भी पढ़ें: टपक रहा है नल तो, हो जाएं सावधान, वरना पाई-पाई ले डूबेगा पानी

बाएं हाथ पर खुजली
माना जाता है कि यदि किसी इंसान के बाएं हाथ पर खुजली हो रही है तो, इसका मतलब है उसके पास पैसा आने वाला है। ये इंसान के भाग्यवान होने की ओर एक इशारा करता है। जबकि समुद्र शास्त्र के मुताबिक, बाएं हाथ में खुजली होने से धन की हानि होती है। इसलिए जब भी आपके बाएं हाथ पर खुजली हो तो, आपको अपना काम बहुत संभलकर करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कहां है दुनिया का सबसे बड़ा विष्णु मंदिर? इस फ्लाइट से आप भी पहुंच सकते हैं यहां

ये भी पढ़ें:कुंभ राशि में आने वाले हैं शनिदेव(Shani gochar 2023), नए साल 2023 में मचाएंगे उथल-पुथल

ये भी पढ़ें:ये है सबसे बड़ा जैन तीर्थ, इसे देखे बिना अधूरा माना जाता है जीवन

ये भी पढ़ें: सूर्य ने बदली राशि, विदेश जाने वाले हैं इस राशि के लोग

दाएं हाथ में खुजली
माना जाता है कि जब शरीर के दाएं हिस्से या दाएं हाथ पर लगातार खुजली हो तो इंसान की आय, संपत्ति को नुकसान होता है। लेकिन समुद्र शास्त्र इसके विपरीज बात कहता है। दाएं हाथ पर खुजली रुपया-पैसा आने का संकेत होती है। इसलिए इससे बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: रविवार के दिन जरूर आजमाएं ये टोटके, कर देंगे मालामाल

ये भी पढ़ें:नए साल में घर में ले आएं ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

महिलाओं में अलग होता है बाईं हथेली पर खुजली का मतलब
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी को धन, संपन्नता और खुशहाली की देवी कहा जाता है। जब भी हमारी बाईं हथेली पर खुजली होती है तो, लोग ये समझना शुरू कर देते हैं कि माता लक्ष्मी हमसे रूठ गई हैं और अब हमें रुपए-पैसे का नुकसान होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाईं हथेली पर खुजली का मतलब महिलाओं में अलग होता है। महिलाओं की बाईं हथेली पर खुजली होने का मतलब उनके भाग्योदय से होता है। जबकि उनकी दाईं हथेली पर खुजली पैसों के नुकसान होने की ओर इशारा करती है।

ये भी पढ़ें: christmas 2022 : 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस, सबसे पहले यहां मनाई गई थीं यीशु के जन्म की खुशियां

ये भी पढ़ें:कॅरियर बना देते हैं ये रत्न, बनने लगते हैं बिगड़े काम