28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयराम बोले- पद के अनुरूप नहीं मोदी की भाषा, INDIA गठबंधन के बारे में कही हल्की बातें

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस भड़की, बोले- पीएम की भाषा पद के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 14, 2023

ramesh-1.jpg

मध्यप्रदेश आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के विकास और india गठबंधन को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला किया। इसके बाद कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद जयराम रमेश ने मोदी के बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो उनके पद की गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं था।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री बीना में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लेकिन, इस अवसर पर उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं थी। उनका भाषण राजनीतिक विद्वेष से भरा हुआ था। उन्होंने INDIA गठबंधन को लेकर कई तरह की हल्की बातें कही।

जयराम रमेश ने पीएम के भाषणों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार से पहले बुंदेलखंड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था। लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल गांधी की पहल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 7200 करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज दिया था।

जिस बीना रिफाइनरी से जुड़े कार्यक्रम में वह भाषण दे रहे थे उसका भूमि पूजन 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के समय हुआ था और उसका उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किया था। मैं फिर से दोहरा रहा हूं — प्रधानमंत्री ग़लती से भी सच नहीं बोल सकते।

बीना आने वाले तीसरे पीएम

नरेंद्र मोदी बीना रिफाइनरी में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव रिफाइनरी का भूमिपूजन और लोकार्पण करने आ चुके हैं। 2003 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी भी यहां टर्मिनल की आधारशिला रखने आ चुके हैं।

कौन कब-कब आया

1990 के दशक में पीएम रहते हुए पीवी नरसिम्हाराव ने बीना में भारत-ओमान रिफाइनरी को स्वीकृति प्रदान की थी। वे करीब 28 साल पहले 16 दिसंबर 1995 को रिफाइनरी निर्माण का भूमिपूजन करने बीना आए थे।

2003 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी टर्मिनल की आधार शिला रखने आए थे।

20 मई 2011 को इसका लोकार्पण करने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह आए थे। उन्होंने रिफाइनरी का शुभारंभ कर इसे देश को समर्पित किया था।