6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा, भव्य कलश यात्रा से हुई शुरुआत

भोपाल में देश की प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा शुरु हो रही है।

2 min read
Google source verification
News

भोपाल में जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा, भव्य कलश यात्रा से हुई शुरुआत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अगले कुछ दिनों तक आस्था के रंग में डूबा नजर आएगा। यहां देश की प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा शुरु हो रही है। इस भव्य भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। बता दें कि, भागवत कथा के लिए शनिवार की रात कथावाचक जया किशोरी भोपाल पहुंचीं।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आज 15 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरु हुआ है। इसके लिए विश्व प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जी भोपाल आ गई हैं। भेल के दशहरा मैदान में आज से शुरु होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। बता दें कि, इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- घर में आग लगने से जिंदा जला बुजुर्ग, सूचना देने पर भी बिजली कंपनी ने बंद नहीं सप्लाई, फायर बिग्रेड भी नहीं पहुंची


कलश यात्रा से हुई भागवत कथा की शुरुआत

श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन बड़े ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 5 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई। सभी महिलाएं पीली साड़ी में नज़र आईं। जम्बूरी मैदान से भेल दशहरा मैदान तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 2100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलीं।

यह भी पढ़ें- हिंदू महिला की मौत के बाद रिश्तेदारों ने किया किनारा, फिर मुस्लिमों ने रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो