21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतू पटवारी पर एफआईआर, महिला नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर फंसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

Jitu Patwari Imarti Devi Case जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि 'मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ टालने की थी। इमरती मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है।

2 min read
Google source verification
Jeetu Patwari Imarti Devi Case

Jeetu Patwari Imarti Devi Case

Jitu Patwari Imarti Devi Case एमपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक महिला नेता पर विवादित बयान मामले में वे फंस गए हैं। बीजेपी की महिला नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज करा दी है। जीतू पटवारी ने इमरती देवी Jitu Patwari Imarti Devi Case पर कह दिया था कि — उनका रस खत्म हुआ…। बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली लेकिन प्रदेशभर में इसका विरोध हो रहा है। अब इमरती देवी द्वारा उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है।

इमरती देवी Imarti Devi को लेकर दिए विवादित बयान पर जीतू पटवारी बुरी तरह फंस गए हैं। इस बयान पर प्रदेश के बैतूल और इंदौर में बीजेपी ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। इधर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जीतू पटवारी Jitu Patwari Imarti Devi Case के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसके लिए माफी भी मांगी पर इमरती देवी नहीं पसीजीं।

यह भी पढ़ें— Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश सरकारी की पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए विवादित बयान का मुद्दा सुबह से गरमाया है। इस टिप्पणी पर प्रदेशभर में जीतू पटवारी और कांग्रेस को घेरा जा रहा है। इमरती देवी ने कड़ा एक्शन लेते हुए जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इधर जीतू पटवारी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

क्या कहा था जीतू पटवारी ने
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे एक सवाल पर कहा''देखो ऐसा है इमरतीजी का अब रस खत्म हो गया, अंदर जो चाशनी होती है.''

एक्स पर दी सफाई, बहन—मां जैसा बताया
जब मामला गरमाया तो जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि 'मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ टालने की थी। इमरती मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।'