
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यहां लग रहा है रोजगार मेला, 7 कंपनियां देंगी 25 हजार तक सैलरी
भोपाल. मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इसके पीछे वजह ये है कि, आगामी 25 अप्रैल यानी कल राजधानी भोपाल में रोजगार मेला लगने जा रहा है। मेले में कुल 7 कंपनियां आ रही हैं, नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं का चयन करेगी। चयनित उम्मीदवार को योग्यता के अनुसार 8 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के बीच दी जाएगी। बता दें कि, रोजगार मेला शहर के ईदगाह हिल्स पर स्थित जिला रोजगार दफ्तर के परिसर में लगेगा।
आपको बता दें कि, सोमवार की सुबह 10.30 बजे से रोजगार मेले की शुरुआत की जाएगी, जो शाम तक चलेगी। जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय के अनुसार, रोजगार मेले में बेरोजगार युवा अपने ओरिजनल दस्तावेज के साथ बायोडाटा लेकर पहुंचे। यहां आने वाली सभी 7 कंपनियां योग्यता के अनुसार अलग-अलग पदों पर आवेदक की भर्ती करेंगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
जेएसई प्रोजेक्ट्स प्रालि के लिए 108/100 डायल हैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल टेकनीशियन, नर्सिंग, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, माइक्रो फाइनेंस एक्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट आदि।
इतनी योग्यता जरूरी
-अन्य पदों के लिए भी अलग-अलग अनुभव होना जरूरी रहेगा।
इतनी होनी चाहिए उम्र
18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। महिला और पुरुष दोनों ही आवेदक रोजगार मेले में अपने दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं।
इतनी सैलरी
रोजगार मेले में संबंधित कंपनियों द्वारा चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पद के अनुसार 8 हजार से लेकर 25 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से वेतन दिया जाएगा।
दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले पहुंचें युवा
रोजगार मेले की शुरुआत सोमवार की सुबह 10.30 बजे से होगी। उम्मीदवार जॉब से जुड़े डॉक्युमेंट्स लेकर पहुंचे। बॉयोडाटा भी लेकर जाएं। कंपनी अपनी शर्तों पर भर्ती करेगी।
बारिश होने से यहां लोगों को मिली गर्मी से राहत, देखें वीडियो
Published on:
24 Apr 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
