
Justice JK Maheshwari bench withdraws from hearing on famous murder case of MP
Sagar Case- मध्यप्रदेश के चर्चित हत्याकांड बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के सागर में दलितों की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच सुनवाई से हट गई है। सागर के बरोदिया नोनागिर गांव में यह हत्याकांड हुआ था। यहां एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी जिससे सियासी भूचाल आ गया था। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इससे पहले जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच ने सुनवाई से खुद को अलग कर दिया।
बरोदिया नोनागिर में नितिन उर्फ लालू अहिरवार की बहन ने गांव के कुछ दबंगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बदमाशों ने राजीनामा करने का दबाव बनाया जिससे मना करने पर 24 अगस्त 2023 को नितिन की हत्या कर दी गई। इसके बाद मई 2024 में उसके चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी हत्या कर दी गई। अगले दिन जब राजेंद्र का शव एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था तब नितिन की बहन अंजना की भी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया जबकि पुलिस ने दावा किया कि उसने खुद एंबुलेंस से छलांग लगाई।
इस बहुचर्चित हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज यानि शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही शीर्ष कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच ने मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। बताया जा रहा है कि केस की सुनवाई अब 12 अगस्त को संभावित है।
Updated on:
01 Aug 2025 04:41 pm
Published on:
01 Aug 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
