22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएएस, आइपीएस के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांचकर थर्रा दिया था, अब एमपी के डीजीपी बने कैलाश मकवाना

Kailash Makwana becomes DGP of MP मध्यप्रदेश में कैलाश मकवाना को नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) बनाया गया है। शनिवार आधी रात को इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

2 min read
Google source verification
Kailash Makwana becomes DGP of MP

Kailash Makwana becomes DGP of MP

मध्यप्रदेश में कैलाश मकवाना को नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) बनाया गया है। शनिवार आधी रात को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। वे डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे जोकि 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे। वे प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे और दिसंबर 2025 तक पद पर बने रहेंगे। कैलाश मकवाना की बेहद ईमानदार पर तेज तर्रार अधिकारी की छवि है। 3 साल पहले लोकायुक्त में डीजी रहते हुए उन्होंने कई आइएएस IAS, आइपीएस IPS अधिकारियों की भ्रष्टाचार की फाइलें खोलकर थर्रा दिया था।

1988 बैच के आइपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना एमपी के नए डीजीपी होंगे। शनिवार देर रात प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कैलाश मकवाना अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन हैं। आदेश के अनुसार वे 1 दिसंबर को नया पदभार संभालेंगे।

राज्य सरकार ने नए डीजीपी DGP के लिए जो नाम भेजे थे उनमें से दिल्ली में 3 नामों का पैनल तैयार किया गया था। इनमें आइपीएस कैलाश मकवाना, आइपीएस और डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार और आइपीएस और डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा के नाम शामिल थे।

यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी

आइपीएस कैलाश मकवाना को करीब 4 साल में 7 बार स्थानांतरित किया गया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने उनका 3 बार तबादला किया था। 2019 में एडीजी इंटेलिजेंस और एडीजी प्रशासन बनाया गया। 2020 में एडीजी नारकोटिक्स
और एडीजी सीआईडी बनाया। 2021 में मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरमैन बनाया और बाद में लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक का दायित्व सौंपा। यहां से 6 माह में ही हटाकर मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में भेज दिया था।

लोकायुक्त महानिदेशक का चर्चित कार्यकाल
प्रदेश में कैलाश मकवाना का विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक पद का कार्यकाल सबसे चर्चित है। उन्होंने पद संभालते ही आइएएस, आइपीएस के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। ठंडे बस्ते में पड़ीं पुराने मामलों की फाइल खोलकर कई IAS, IPS अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। उन्होंने महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच भी शुरू कर दी थी। अधिकारियों के साथ ही सरकार भी थर्रा उठी और कैलाश मकवाना को वहां से जल्द ही हटा दिया गया।

इतना ही नहीं, आइपीएस कैलाश मकवाना की एसीआर( गोपनीय चरित्रावली) भी खराब कर दी गई। बाद में उन्होंने इसमें सुधार की अपील करते हुए कहा कि सीआर दुर्भावनापूर्वक खराब की गई है। तब इसे दुरुस्त किया गया।

​​​​