
अतीक - अशरफ हत्याकांड पर भाजपा नेता ने किया ऐसा ट्वीट, कुछ देर बाद ही कर दिया डिलीट
उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस कस्टडी में मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे गैंग्स्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मीडिया के सामने हत्या के मामले में अब राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस संबंध में ट्वीट किया। हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, फिर भी मौके को देखते हुए उनके इशारे के आधार पर चर्चा का बाजार गर्म होने लगा था। हालांकि, मामले के प्रदेश में तूल पकड़ते देख उन्होंने कुछ ही देर में ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।
कैलाश विजयवर्गीय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी ओर से लिखा गया कि, 'भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है- "जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है।" हालांकि, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ समय बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
मेडिकल चेकअप के लिए जा रहे थे अतीक-अशरफ
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को शहर में स्थित काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों को एक साथ मेडिकल चेकअप के लिए काल्विन अस्पताल लाया गया था। लेकिन, इससे पहले ही तीन हमलावरों ने मीडिया के बीच से घुसते हुए दोनों भाईयों पर जनादन फायरिंग करते हुए उन्हें मौत की नींद सुला दिया।
तीनों हमलावरों ने किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि, अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावर मीडियाकर्मियों के भेस में घटना स्थल तक पहुंचे थे। वहीं, मीडिया के सामने चारों ओर लगे कैमरों के बीच उन्होंने दनादन फायरिंग करते हुए करीब 18 गोलियां दोनों भाईयों के शरीर में उतार दीं।
Published on:
16 Apr 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
