3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में फिर हुआ 25 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे क्या मिली है जिम्मेवारी

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इस बार आईएएस और एसएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

2 min read
Google source verification
mp police

mp police

भोपाल.मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ( kamal nath government ) अधिकारियों के तबादले को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहती है। सोमवार को प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर तबादला ( IAS transfer ) किया गया है। इस बार सरकार ( Madhya Pradesh government ) ने 25 IAS और 10 SAS अधिकारियों का तबादला ( IAS transfer in mp ) किया है। जिसे लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

वहीं, आईएएस अधिकारी ( IAS Officers ) अमनवीर से सतना नगर निगम के आयुक्त बने हैं। साथ ही उनके पास सतना स्मार्ट सिटी के सीईओ पद की जिम्मेवारी भी है। साथ उमा माहेश्वरी को उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन और आदिति गर्ग को सीईओ स्मार्ट सिटी इंदौर बनाया गया है। आइए आपको आगे दिखाते हैं किसी अधिकारी की कहां पोस्टिंग हुई है।

इसे भी पढ़ें: तीन साल में MP में दो 'जेल ब्रेक', शिवराज के शासन में भागने वाले 8 आंतकियों को 8 घंटे में कर दिया गया था ढेर

25 IAS अधिकारियों के तबादले
1. डॉ. फटिंग राहुल- ACEO,रोजगार गारंटी परिषद
2. प्रियंक मिश्रा- CEO, जिला पंचायत, जबलपुर
3. अमनवीर सिंह- आयुक्त, नगर निगम, सतना
4. रजनी सिंह- CEO, जिला पंचायत, बालाघाट
5. फ्रेंक नोबल ए- MD, स्वॉन, भोपाल
6. सोमेश मिश्रा- उपसचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
7. एस कृष्ण चैतन्य- अपर आयुक्त, ननि, इंदौर
8. हर्ष दीक्षित- अपर कलेक्टर, जबलपुर
9. संदीप जी आर- अपर कलेक्टर, सागर
10.उमा माहेश्वरी- उपसचिव, मंत्रालय
11. अवि प्रसाद- CEO, जिला पंचायत, रायसेन
12. साकेत मालवीय- अपर कलेक्टर, बैतूल
13. आदित्य सिंह- CEO, जिला पंचायत, होशंगाबाद
14. भव्या मित्तल- CEO, जिला पंचायत, नीमच
15. क्षितिज सिंघल- CEO, जिला पंचायत, मंदसौर
16. अदिति गर्ग- CEO, स्मार्ट सिटी, इंदौर
17. पार्थ जैसवाल- CEO, जिला पंचायत, शहडोल
18. रौशन कुमार- CEO, जिला पंचायत, खंडवा
19. मृणाल मीना- CEO, जिला पंचायत, राजगढ़
20. हर्ष सिंह- CEO, जिला पंचायत, श्योपुर
21. हर्षल पंचोली- CEO, जिला पंचायत, टीकमगढ़
22. हिमांशु चंद्र- CEO, जिला पंचायत, छतरपुर
23. रितुराज- CEO, जिला पंचायत, सिंगरौली
24. अर्पित वर्मा- CEO, जिला पंचायत, रीवा
25. बालागुरु के- CEO, जिला पंचायत, पन्ना

इसे भी पढ़ें: खुद से नालियों की सफाई कर रहे हैं विदिशा कलेक्टर , खुश होकर सीएम ने की तारीफ

10 SAS अधिकारियों के तबादले
1. राजेश ओगरे- उपसचिव, मंत्रालय
2. नीतू माथुर- उपसचिव, मंत्रालय
3. देवेंद्र कुमार- उपसचिव, मंत्रालय
4. जगदीश कुमार गोमे- उपसचिव, मंत्रालय
5. गजेंद्र सिंह डाबर- उपसचिव, मंत्रालय
6. सोजान सिंह रावत- उपसचिव, मंत्रालय
7. कमलेश भार्गव- उपसचिव, मंत्रालय
8. शैलेंद्र सिंह- उपसचिव, मंत्रालय
भोपाल- 2 ग्रामीण विकास सेवा अफसरों के तबादले
9. पीसी शर्मा- मूल विभाग में वापसी
10. राजेश शुक्ला-मूल विभाग में वापसी