28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना का प्रदर्शन, प्रदेश प्रमुख बोले- ‘हमें आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहिए’

सोमवार की शाम शहर के व्यस्ततम इलाके माने जाने वाले एमपी नगर आ रहे कार्यकर्ताओं को भेल चौराहे पर बारी पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना का प्रदर्शन, प्रदेश प्रमुख बोले- 'हमें आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहिए'

21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना का बड़ा प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर के जंबूरी मैदान से निकलकर अब ये आंदोलन सड़क पर आने लगा है। सोमवार की शाम शहर के व्यस्ततम इलाके माने जाने वाले एमपी नगर आ रहे कार्यकर्ताओं को भेल चौराहे पर बारी पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया है। पुलिस ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोकने की कार्रवाई की। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए।

इस संबंध में करणी सेना के मध्य प्रदेश प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने मीडिया बातचीते के दौरान कहा कि, हम आरक्षण खत्म करने की मांग नहीं कर रहे हैं और न ही एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की किसी उम्मीद लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, करणी सेना दोनों ही कानूनों में कुछ बदलाव चाहती है, ताकि सवर्णों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें- जनसेवा को सलाम : सड़क किनारे ठंड से कांप रहा था बुजुर्ग, गश्त पर निकले SDOP ने पहनाई अपनी टोपी और मौजे


सड़कों पर उतरकर शुरु की मांग

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में रविवार को जंबूरी मैदान में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं। सोमवार को ये लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। इन्हें एक ही दिन के लिए भोपाल में रहने की अनुमति दी गई थी।

यह भी पढ़ें- रेत माफियाओं के बुलंद हौंसले : पुलिस से मारपीट कर छुड़ाने लगे अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर, वीडियो वायरल

लंबे समय मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें : हाथ में ब्लास्ट हुआ फोन