
भोपाल. त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति महान संत आचार्य विद्यासागर महाराज 75 वर्ष के हो गए। उनका जन्म शरद पूर्णिमा के दिन ही हुआ था। उनकी जन्मभूमि भले ही कर्नाटक है पर कर्मभूमि वस्तुत: मध्यप्रदेश ही रही है. आचार्य विद्यासागर अभी भी मध्यप्रदेश में ही हैं. आचार्य की प्रेरणा से ही नेमावर में भव्य जैन मंदिर तैयार हो रहा है.
आचार्य का जन्म कर्नाटक के बेलगांव जिले के सदलगा में हुआ था। वैसे उनकी जन्म तारीख 10 अक्टूबर 1946 है. उनके पिता का नाम मल्लप्पा और मां का नाम श्रीमंती था. विद्यासागरजी बचपन से ही बेहद शांत थे और उनका मन पूजा—पाठ में ज्यादा लगता था. हालांकि बचपन में उन्हें कैरम एवं शतरंज का भी शौक था। महाराज ने महज 22 साल की उम्र में 30 जून 1968 में आचार्य ज्ञानसागर से दीक्षा ले ली थी.
22 नवंबर 1972 को ज्ञानसागरजी द्वारा विद्यासागरजी को आचार्य पद दिया गया.आचार्य के दीक्षा लेने के बाद उनके माता—पिता सहित परिवार के सभी लोगों ने भी सन्यास ले लिया.सिर्फ उनके बड़े भाई ही गृहस्थ हैं. महाराज के भाई अनंतनाथ और शांतिनाथ ने तो आचार्य विद्यासागर जी से ही दीक्षा ग्रहण की.
आचार्य की ऐसी ख्याति है कि दुनियाभर के राजनेता उनके मुरीद हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया सहित अनेक केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता उनसे आशीर्वाद ले चुके हैं.
वर्तमान दौर में हिंदू और जैन धर्म के मूल आचार—विचार बनाए रखने की कोशिश करनेवालों में आचार्य विद्यासागर सर्वप्रमुख हैं. उन्हें हिन्दी, मराठी और कन्नड़ के साथ ही संस्कृत और प्राकृत भाषा का विशेष ज्ञान है. सौ से अधिक शोधार्थियों ने उनके जीवन और कार्य पर अध्ययन किया है. आचार्य ने हिन्दी और संस्कृत में कई रचनाएं भी की हैं।
उनकी काव्य रचना मूक माटी विभिन्न संस्थानों में स्नातकोत्तर के हिन्दी पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है. आचार्य विद्यासागर के बारे में अनेक रोचक बाते हैं. वे शक्कर, चटाई, हरी सब्जी, फल, अंग्रेजी दवा के साथ ही थूकने का आजीवन त्याग कर चुके हैं. वे बिना चादर, गद्दे, तकिए के एक करवट में सोते हैं. सिर्फ तखत का उपयोग करते हैं.
आचार्य दही, मेवा, तेल आदि का भी त्याग कर चुके हैं. आचार्य सालभर 24 घंटे में एक बार सीमित ग्रास भोजन करते हैं और अंजुली भर जल पीते हैं. उनका कोई बैंक खाता या ट्रस्ट नहीं है. अनियत विहार यानि बिना बताए विहार करते हैं. प्राय: नदी किनारे या पहाड़ों पर साधना करते हैं. बालिकाओं के विकास के पक्षधर हैं और इसके लिए संस्कारित तथा आधुनिक स्कूल बनाने की बात कहते हैं.
Published on:
20 Oct 2021 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
