
एमपी में मानसून की सक्रियता लगातार जारी है। 31 जुलाई को भी प्रदेश के के कई जिलों में तेज बारिश जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पूर्वी इलाके डिंडोरी अनूपपुर, शहडोल और बालाघाट के अलावा पन्ना और सतना में तेज बारिश की संभावना है।
लगातार और तेज बरसात के कारण प्रदेश के अधिकांश बांध पानी से लबालब हो गए हैं। इनमें नर्मदापुरम जिले का तवा बांध भी शामिल है। इटारसी के पास स्थित इस बांध की भराव क्षमता 1162 फीट है जबकि बांध में जलस्तर अभी तक 1155 पर आ चुका है।
जलस्तर कम हुआ है लेकिन अभी भी ताप्ती के सभी घाट पानी में ही डूबे हैं- प्रदेश के बुरहानपुर में ताप्ती नदी अभी भी उफान पर चल रही है। बैतूल में दो बांध का पानी निकालने के कारण ताप्ती बुरहानपुर में कई दिनों से खतरे के निशान के करीब ही बह रही है। हालांकि जलस्तर कम हुआ है लेकिन अभी भी ताप्ती के सभी घाट पानी में ही डूबे हैं। रविवार को दोपहर बाद ताप्ती का जलस्तर तेजी से कम हुआ। यहां खतरे का निशान 220.800 मीटर पर है जबकि जलस्तर 218.290 मीटर पर आ गया था।
बांध की क्षमता कुल 1162 फीट है जबकि जलस्तर अभी 1155 फीट पर पहुंच चुका है- इस बीच मध्य अगस्त तक तवा बांध के गेट खुलने की संभावना जताई जा रही है। तवा बांध के केचमेंट इलाके में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे डैम में पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बांध की क्षमता कुल 1162 फीट है जबकि जलस्तर अभी 1155 फीट पर पहुंच चुका है। ऐसे में तवा बांध के गेट 15 अगस्त तक खुलने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
31 Jul 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
