18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दोस्त की मदद से इंजीनियर सान्विका बनीं ‘पंचायत की रिंकी’, सीजन 3 को लेकर खोला ये बड़ा राज

पंचायत के सीजन 1 और 2 में दर्शकों का दिल जीतने वाली सीधी-सादी रिंकी आज लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाली रिंकी अपने पैरेंट्स से झूठ बोलकर मुंबई गई और एक दोस्त की जरा सी मदद से देश और दुनिया में मशहूर हो गईं। यहां जानें रियल लाइफ की सान्विका कैसे बनीं रिंकी और सीजन 3 को लेकर क्यों हो रही है इनकी चर्चा...

3 min read
Google source verification
,

,,,

पंचायत वेब सीरीज ने पहली बार आते ही दर्शकों को ऐसा दीवाना बनाया कि हर सीरीज को देखने वो बेसब्र नजर आते हैं। इसके किरदार सचिव जी और प्रधान जी ने दर्शकों का मन जीत लिया। पंचायत सीजन 1 के एपिसोड में दर्शक सचिव जी और प्रधान जी के साथ एंटरटेन हो ही रहे थे कि लास्ट एपिसोड में नया चेहरा रिंकी का सीधा-सादा लुक उनके दिलों में उतर गया। पहली बार के अभिनय से दर्शकों को अट्रेक्ट करने वाली फुलेरा के प्रधान जी की बेटी रिंकी की सफलता ने उन्हें आज नेशनल क्रश बना दिया है।

आज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके सैकड़ों नहीं लाखों फॉलोअर्स हो गए हैं। पंचायत 2 में अपनी सादगी से दर्शकों को लुभाने वाली रिंकी की रियल लाइफ भी आपको अट्रेक्ट कर सकती है। दरअसल रील लाइफ रिंकी ने रियल लाइफ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन एक दोस्त से मामूली बातचीत ने कैसे उनके कॅरियर को नया आसमां दे दिया..पढ़ें रियल लाइफ में रिस्क लेकर रिंकी बन मशहूर हुई जबलपुर की सांविका की ये इंट्रेस्टिंग कहानी...

- अपनी प्राइमरी एजुकेशन जबलपुर से पूरी करने वाली सान्विका ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।

- पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कॅरियर को लेकर कन्फ्यूज थीं और उनके पैरेंट्स भी बेहद परेशान थे।

- एक दिन पेरेंट्स से बंगलुरु में जॉब ऑफर का झूठ बोलकर घर से निकल गईं।

- पंचायत की रिंकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो 9 से 5 की नौकरी नहीं करना चाहती थीं। इसलिए घर से बंगुलरू नौकरी करने का झूठ बोलकर घर से निकल गईं।

- लेकिन असल में वो अपनी दोस्त के पास मुंबई पहुंच गई थीं।

- सान्विका की ये दोस्त फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं।

- यहां वे एक्टिंग में हाथ आजमाकर सफल नहीं होने पर ऑप्शन बी के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में कॅरियर बनाने को तैयार थीं।

- लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

- दोस्त की मदद से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मिलती रहीं।

- जैसे ही पंचायत का ऑडिशन मिला, ऑडिशन में डायरेक्टर का दिल जीत लिया।

- खुश होने के बजाय कॅरियर को लेकर डरी-सहमी हालत में टंकी पर बैठकर पंचायत की शूटिंग पूरी की।

- और कॅरियर की उड़ान ऐसी शुरू हुई कि पंचायत 2 में उनका किरदार कुछ ज्यादा नजर आया।

- इसके बाद उनके सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग सैकड़ों से लाखों पहुंच गई और उनके फैन्स ने उन्हें नेशनल क्रश का तमगा तक दे दिया।

- लेकिन अब चर्चा है कि अपने छोटे किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली पंचायत की रिंकी, सीजन 3 में भयंकर उथल-पुथल मचाने वाली हैं।

- इस सीजन में रिंकी प्रधान जी के गुस्से और सचिव जी के ट्रांसफर की बड़ी वजह बन सकती हैं।

- आपको बता दें कि फिलहाल पंचायत सीजन 3 की रिलीजिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

- रिंकी हर किसी को सीख देती हैं कि रिस्क लेना सीखिए, कामयाबी जरूर मिलेगी।

ये भी पढ़ें :पंचायत सीजन 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों को झटका, आज नहीं, अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पंचायत 3
ये भी पढ़ें : महाकाल की ओर से श्रीराम को लगेगा 5 लाख लड्डुओं का भोग, सीएम ने भी बनाए और पैक किए लड्डू