3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना : सरकार ने 5 बिंदुओं में किया बदलाव, जाने नया आदेश, शुरु हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश सरकार की और से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु होने की तारीख से पहले लाड़ली बहना योजना में 5 बिंदुओं पर संशोधन किया है।

3 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana New Update

लाड़ली बहना योजना : सरकार ने 5 बिंदुओं में किया बदलाव, जाने नया आदेश, शुरु हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश सरकार की और से आवेदन करने की नई तारीख से पहले लाड़ली बहना योजना में संशोधन किया है। प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना की पांच बिंदुओं में बदलाव किया है। आपको बता दें कि, योजना के तहत आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं इस बार 25 जुलाई से 20 अगस्त तक हितग्राहियों का पंजीयन करा सकती हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश की प्रति भेज दी गई है।

बताया जा रहा है कि, अब ट्रैक्टर मालिक संबंधित नियम में संशोधन किया गया है। ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में ट्रैक्टर है और जनवरी 2023 में 23 उम्र से अधिक और 60 वर्ष से कम की महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी। साथ ही, कुल 5 बिंदुओं में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें- इस घर में परिवार के साथ रहती हैं मधुमक्खियां : 18 साल में किसी को नहीं काटा, बनी कोतुहल का विषय


योजना के फॉर्म से जुड़ी जरूरी जानकारी

- नए हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 25 जुलाई 2023 से निर्धारित की गई है।
- ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन करने आखिरी तारीख 20 अगस्त 2023 रखी गई हैं।
- आखिरी सूची जारी करने की तिथि 21 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।
- आखिरी सूची पर दावे आपत्ति के लिए 21 से 25 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
- दावे-आपत्तियों पर पर जांच और निराकरण की तारीख 26 से 29 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।
- अंतिम सूची जारी करने की तारीख 31 अगस्त 2023 रखी गई है।
- स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 सितंबर से 3 सितंबर 2023 के बीच किया जाएगा।
- राशि का वितरण 10 सिंतबर 2023 से शुरु होगा।
- आगामी महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथि हर महीने की 10 तारीख सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें- श्मशान घाट में चिता पर रखा मुर्दा उठा ले गई पुलिस, रौंगटे खड़े कर देगी वजह


योजना को लेकर सरकार का उद्देश्य

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने और उनपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाने, परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना को लागू किया है। योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सरकार हर महीने 1000 रुपए आर्थिक सहायता राशि दे रही है। यानी हर साल कुल मिलाकर महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपए डाले जाएंगे। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सरकार ने अगले 5 साल तक 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया गया है।