8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Update : आज नहीं आएगी लाडली बहना की 20वीं किस्त, सीएम ने किया तारीख में बदलाव

आज 10 जनवरी है लेकिन आज लाडली बहनों को योजना की 20वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 20th installment) नहीं मिलेगी। सीएम मोहन ने इसकी तारीखों में बदलाव किया है। इसकी जानकारी सीएम ने एक्स पर साझा की है।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana 20th installment

Ladli Behna Yojana 20th installment

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। स्कीम की लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। नए साल पर भी इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की दस तारीख को दी जाती है। आज 10 जनवरी है लेकिन आज लाडली बहनों को योजना की 20वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 20th installment) नहीं मिलेगी। सीएम मोहन ने इसकी तारीखों में बदलाव किया है। इसकी जानकारी सीएम ने एक्स पर साझा की है।

ये भी पढें - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष : आदिवासी वर्ग पर भाजपा का फोकस, रेस में ये नाम आगे

इस दिन आऐंगे योजना के पैसे

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। वीडियो पोस्ट साझा करते हुए सीएम ने लिखा कि, '12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में "लाड़ली बहना योजना" की राशि अंतरित करूंगा।'

ये भी पढें - EMI बनी जान की दुश्मन, युवक ने धमकियों से परेशान होकर पिया जहर, मौत

पूर्व सीएम ने की थी शुरुआत

बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। शुरुआती महीनों में महिलाओं के खातें में सिर्फ 1000 रुपए ही ट्रांसफर किए जाते थे। लेकिन बाद में योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।

पात्रता की जरूरी शर्तें

- अविवाहित महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।

- जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

- जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।

- जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं।

- जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा है, वे महिलाएं भी लाडली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।