22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EMI बनी जान की दुश्मन, युवक ने धमकियों से परेशान होकर पिया जहर, मौत

Satna Suicide : लोन की ईएमआई न चुका पाने वाले शख्स ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Avantika Pandey

Jan 10, 2025

Satna Suicide

Satna Suicide

Satna Suicide : मध्यप्रदेश के सतना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लोन की ईएमआई न चुका पाने वाले शख्स ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या(Satna Suicide) कर ली। पैसा न लौटा पाने पर आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की और उसे रोजाना धमकियां दिया करता था। इस पूरे मामले में कंपनी के दो कर्मचारियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढें - बड़ी खबर : तेलंगाना-असम की तर्ज पर एमपी में भी मेडिकल बोर्ड, भरे जाएंगे हजारों पद

ये पूरा मामला(Satna Suicide) सतना जिले के कोलगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि एक फाइनेंस कंपनी से रंजीत नामक युवा ने किस्तों पर लोन लिया था। लोन की ईएमआई(EMI) न चुका पाने पर कंपनी के दो कर्मचारी सत्यम और हरिओम ने उसे धमकी देनी शुरू की। उसके साथ मारपीट का भी आरोप सामने आया है। इन सब से परेशान होकर रंजीत ने जहरीला पदार्थ पी लिया। मौके पर मौजूद परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान बच न सकी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढें -गूगल से निकाला नंबर, डाउनलोड की APK फाइल फिर लाखों की ठगी, हैरान कर देगा मामला

मृतक के पिता का बयान

मृतक रंजीत के पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, 'आरोपियों ने मृतक रंजीत को अपने साथ ले जाकर मारपीट और गाली-गलौच की थी। इन सबसे रंजीत परेशान हो गया था। ईएमआई न देने पर आरोपियों ने पुलिस में केस दर्ज कराने की भी धमकी दी थी। इन्हीं कारणों के चलते उसने अपनी जान ली।'

ये भी पढें - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष : आदिवासी वर्ग पर भाजपा का फोकस, रेस में ये नाम आगे

एफआईआर दर्ज

मृतक के परिजन ने कोलगांव थाने में शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1519/24 धारा 296,115(2),140(3),3(5) बीएनएस 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5क) एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी सत्यम मिश्रा(24) पिता नारायण मिश्रा निवासी उतैली को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा आरोपी अभी भी फरार है।