10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : तेलंगाना-असम की तर्ज पर एमपी में भी मेडिकल बोर्ड, भरे जाएंगे हजारों पद

Medical Board in MP : प्रदेश में डॉक्टरों की कमी और पुरानी भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले लंबे वक्त जैसी समस्या को देखते हुए मेडिकल बोर्ड के स्थापना की योजना बनाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
CG Medical News

Medical Board in MP

Medical Board in MP : मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी पाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी और पुरानी भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले लंबे वक्त जैसी समस्या को देखते हुए मेडिकल बोर्ड के स्थापना की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती आसानी से की जा सकेगी।

ये भी पढें - Rain Alert : जम्मू-कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी

एमपी में 39 हजार पद खाली

बता दें कि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की भर्ती एमपीपीएससी(MPPSC) के माध्यम से कि जाती है, जिसमे काफी समय लग जाता है। प्रदेश में वर्तमान समय में डॉक्टरों के 39 हजार पद खाली है। यहां 1460 लोगों के इलाज के लिए एक डॉक्टर है जबकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक एक हजार व्यक्तियों पर 1 डॉक्टर होना चाहिए। इस अनुपात को व्यवस्थित करने के लिए असम और तेलंगाना राज्यों की तर्ज पर एमपी में भी मेडिकल बोर्ड के स्थापना की जाएगी।

ये भी पढें -MP BJP President : बदलते पॉलिटिकल ट्रेंड में एसटी समुदाय को मिल सकता है मौका, ये नाम आगे

सीएम मोहन के फैसले का इंतजार

मेडिकल बोर्ड(Medical Board in MP) को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का एक बयान सामने आया था। राजेंद्र शुक्ला ने कहा था कि, प्रदेश में जल्द ही तेलंगाना और असम की तर्ज पर मेडिकल बोर्ड की स्थापना की योजना बनाई जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। मेडिकल बोर्ड की स्थापना के लिए सीएम मोहन के फैसले का इंतजार है।

ये भी पढें - जीएसटी पोर्टल बंद, बढेंगी रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख?

मेडिकल बोर्ड में ऐसे होगा काम

ये भी पढें -गूगल से निकाला नंबर, डाउनलोड की APK फाइल फिर लाखों की ठगी, हैरान कर देगा मामला

बता दें कि प्रदेश में डॉक्टरों, नर्सो, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वस्थ्य कर्मियों के नियुक्ति मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन, मेरिट लिस्ट आदि के जरिए लगभग 15 दिनों के अंदर परिणामों की घोषणा कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।