
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत बहनों का पंजीयन अब एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकेगा। शासन की ओर से इस संदर्भ के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता और गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहनें शामिल हैं, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं।
पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए पंजीयन अब लाडली बहना योजना के पोर्टल पर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन में कठिनाई न हो इसके लिए समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते-जुलते नाम के मिलान की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन स्थल पर फोटो खींचकर उसका आधार के फोटो के साथ मिलान किया जाएगा। फोटो मैच होने पर ही पंजीयन हो सकेगा। बहनों को मिलेगा 1500 रुपए प्रतिमाह बता दें कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। अक्टूबर माह में लाडली बहना योजना के तहत सभी बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह देने के ऐलान की भी संभावना जताई जा रही है।
Updated on:
02 Oct 2023 03:44 pm
Published on:
02 Oct 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
