3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

450 रुपए में सिलेंडर रिफिल के लिए पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन, जानें लाडली बहना कैसे ले सकेंगी लाभ

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता और गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहनें शामिल हैं, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ladli_behna_yojana_mp.jpg

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत बहनों का पंजीयन अब एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकेगा। शासन की ओर से इस संदर्भ के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता और गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहनें शामिल हैं, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं।

पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए पंजीयन अब लाडली बहना योजना के पोर्टल पर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन में कठिनाई न हो इसके लिए समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते-जुलते नाम के मिलान की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन स्थल पर फोटो खींचकर उसका आधार के फोटो के साथ मिलान किया जाएगा। फोटो मैच होने पर ही पंजीयन हो सकेगा। बहनों को मिलेगा 1500 रुपए प्रतिमाह बता दें कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। अक्टूबर माह में लाडली बहना योजना के तहत सभी बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह देने के ऐलान की भी संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :वाइल्ड लाइफ फिर से शुरू, पहले ही दिन टूरिस्ट ने दिल थाम कर देखा टाइगर
ये भी पढ़ें : 30 के बाद भी दिल रहेगा जवां, जरूर कर लें ये 5 जरूरी काम