scriptKanha national park good news for tourist reopen first day tourist visit tiger leopard bear and other wild animals in kanha mp wildlife sanctuary in hindi | वाइल्ड लाइफ फिर से शुरू, पहले ही दिन टूरिस्ट ने दिल थाम कर देखा टाइगर | Patrika News

वाइल्ड लाइफ फिर से शुरू, पहले ही दिन टूरिस्ट ने दिल थाम कर देखा टाइगर

locationमंडलाPublished: Oct 02, 2023 03:20:00 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

वन्य प्राणी सप्ताह के साथ मप्र की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क एक बार फिर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए रीओपन हो चुके हैं...

kanha_national_park_reopen_after_three_months_holidays_wild_life_loves_visited_tiger_leopard_and_other_wild_animals_in_the_park.jpg

वन्य प्राणी सप्ताह के साथ मप्र की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क एक बार फिर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए रीओपन हो चुके हैं... इस बीच विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क भी तीन महीने के अवकाश के बाद 1 अक्टूबर से खुल गया है। एक ही दिन में एक साथ चारों जोन के गेट से पर्यटकों को पार्क में प्रवेश कराया गया। आपको बता दें कि इसके पूर्व कान्हा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूजन किया इसके बाद हरी झंडी दिखाकर एक-एक करके जिप्सियों को पार्क में रवाना किया गया। पहले ही दिन दिखा बाघ वन्य प्राणी सप्ताह के साथ शुरू हुई वाइल्ड लाइफ की सैर के पहले ही दिन 500 से ज्यादा वाइल्ड लाइफ लवर्स यहां पहुंच गए। पहले ही दिन उनका स्वागत जैसे वनराज ने किया और बाघ के दीदार ने इन वाइल्ड लाइफ लवर्स को रोमांचित कर दिया। 104 टूरिस्ट व्हीकल के जरिए 509 पर्यटकों को कान्हा नेशनल पार्क की सैर कराई गई। बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क के सभी चार कोर जोन एवं तीन बफर जोन में वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए शुरू कर दिए गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.