मंडलाPublished: Oct 02, 2023 03:20:00 pm
Sanjana Kumar
वन्य प्राणी सप्ताह के साथ मप्र की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क एक बार फिर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए रीओपन हो चुके हैं...
वन्य प्राणी सप्ताह के साथ मप्र की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क एक बार फिर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए रीओपन हो चुके हैं... इस बीच विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क भी तीन महीने के अवकाश के बाद 1 अक्टूबर से खुल गया है। एक ही दिन में एक साथ चारों जोन के गेट से पर्यटकों को पार्क में प्रवेश कराया गया। आपको बता दें कि इसके पूर्व कान्हा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूजन किया इसके बाद हरी झंडी दिखाकर एक-एक करके जिप्सियों को पार्क में रवाना किया गया। पहले ही दिन दिखा बाघ वन्य प्राणी सप्ताह के साथ शुरू हुई वाइल्ड लाइफ की सैर के पहले ही दिन 500 से ज्यादा वाइल्ड लाइफ लवर्स यहां पहुंच गए। पहले ही दिन उनका स्वागत जैसे वनराज ने किया और बाघ के दीदार ने इन वाइल्ड लाइफ लवर्स को रोमांचित कर दिया। 104 टूरिस्ट व्हीकल के जरिए 509 पर्यटकों को कान्हा नेशनल पार्क की सैर कराई गई। बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क के सभी चार कोर जोन एवं तीन बफर जोन में वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए शुरू कर दिए गए हैं।