28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये ऐसा क्या? हुआ कि क्लेकटरों को दौड़ते हुए आना पड़ा अपनी सीट पर

मुख्य सचिव बीपी सिंह बोले- लगता है मुझसे ज्यादा डर आपको जुलानिया से लगता है। परख की कांफ्रेसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

2 min read
Google source verification
parakh video conferencing

भोपाल। मुख्य सचिव बीपी सिंह का मूड गुरुवार को परख कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) में कई कलेक्टरों की खाली कुर्सियां देखकर उखड़ गया। उनका यह मूड इसलिए भी बिगड़ा कि कलेक्टर अतिरिक्त मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया की वीसी में व्यस्त थे।

उनकी नाराजगी की खबर लगते ही हालांकि कुछ कलेक्टर दौड़े-दौड़े अपनी सीट पर हाजिर हुए। सीएस बोले- लगता है मुझसे ज्यादा डर आपको जुलानिया से लगता है। परख की कांफ्रेसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।

फालतू बातें नहीं, संक्षेप में बताओ...
यह संयोग रहा कि सीएस की कांफ्रेसिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे से थी, तभी जुलानिया की भी वीसी थी। अधिकतर कलेक्टर उसमें शामिल थे। इसलिए सीएस की वीसी में कई कलेक्टर नहीं दिखे। ये देख सीएस का मूड जो उखड़ा तो पूरे समय सख्त ही दिखे।

सीएस ने अन्य आला अफसरों को भी साफ कहा- कलेक्टरों पर काम का बहुत ज्यादा दबाव है, इसलिए फालतू बातें नहीं, सिर्फ संक्षेप में बताओ। आनंद विभाग के एसीएस इकबाल सिंह बैंस ने नेकी की दीवार की बात उठाई, नाराज होकर सीएस बोले- कलेक्टर इस पर ध्यान नहीं दे रहे, इसलिए कई जगह नेकी की दीवार बदहाल हैं।

उठते-उठते फिर डांटा...
अंत में जब सीएस उठने लगे तो सिंगरौली कलेक्टर ने कहा कि उनके यहां अपर कलेक्टर का पद खाली है, इस पर सीएस फिर नाराज हो गए। सीएस बोले- यह जगह ये बात करने की है क्या? इसके बाद सिंगरौली कलेक्टर ने सॉरी बोल चुप्पी साध ली। सीएस ने सूखे का सटीक आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजने और शिक्षकों को दूसरे कामों में नहीं लगाने को कहा।

होगी सख्त कार्रवाई:
माना जा रहा है कि मुख्य सचिव बीपी सिंह का यह मूड खाली सीटें देखने के बाद इसलिए भी बिगड़ा क्योंकि कई कलेक्टर अतिरिक्त मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया की वीसी में व्यस्त थे। इसके बाद उनकी नाराजगी की खबर लगते ही कुछ कलेक्टर दौड़े-दौड़े अपनी सीट पर हाजिर हुए।

वहीं इस पर सीएस बोले कि लगता है मुझसे ज्यादा डर आपको जुलानिया से लगता है। उन्होंनें चेतावनी देते हुए कहा कि परख की कांफ्रेसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।