23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमा भारती ने जिस दुकान पर मारा पत्थर, जिसका किया विरोध वो भी बंद

उमा भारती ने भोपाल की तीन दुकानों पर किया था प्रदर्शन...। दो दुकानों पर दिया धरना, एक दुकान पर मारा था पत्थर...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 28, 2023

uma2.png

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार का ध्यान खींचा और नई शराब नीति में संशोधन करवा लिया। इससे खुश होकर उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपने निवास पर अभिनंदन किया था और अब अभिनंदन के लिए बड़े आयोजन की तैयारी कर रही हैं। इधर, नई शराब नीति से पहले उमा भारती ने जिस दुकान में पत्थर मारा था और एक दुकान पर धरना भी दिया था। उन दुकानों पर अब ताला लटक गया है।

यह भी पढ़ेंः

शिवराज ने छुए उमा के पैर, भाजपा नेत्री ने तिलक लगाकर किया स्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती पिछले एक साल से शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसे लेकर वो बार-बार अपनी ही पार्टी की सरकार को घेर रही थी और अपने अनुकूल नई शराब नीति में संशोधन भी कराना चाहती थी। सरकार ने उमा भारती के हिसाब से भी प्रावधान जोड़े और उमा भारती बेहद खुश हो गई। इसे लेकर उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करना चाहा लेकिन, सीधी बस हादसे के कारण शिवराज के अनुरोध को उमा टाल नहीं सकी और उन्होंने अभिनंदन कार्यक्रम स्थगित कर दिया। इसके बाद सोमवार को उमा भारती के घर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसी दौरान उमा भारती ने फूल बरसाकर और तिलक लगाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। इसके बाद नई शराब नीति से खुश उमा ने शिवराज सिंह चौहान से अभिनंदन को बड़े स्तर पर करने के लिए समय मांगा है।

यह भी पढ़ेंः

video : शराब दुकान में घुसकर उमा भारती ने की तोड़फोड़
शराब दुकान खुली देख उमा ने फेंका गोबर, बोलीं- राम की नगरी में यह सब नहीं चलेगा

जहां उमा ने किया प्रदर्शन वो दुकानें बंद

नई शराब नीति आने के बाद भोपाल के बरखेड़ा पठानी में जिस दुकान पर उमा भारती ने पत्थर मारकर दुकान का विरोध किया था। वो दुकान अब बंद हो गई है। उस पर आबकारी विभाग ने ताला लगा दिया है। इसके साथ ही मिसरोद की उस दुकान पर भी ताला लग गया है, जहां उमा ने प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि उमा भारती ने कुछ समय पहले क्षेत्रीय महिलाओं के साथ शराब दुकान का विरोध किया था। बरखेड़ा पठानी की दुकान पर पत्थर तक मारा था। इसके बाद तत्काल जनहित में दुकान बंद करने की मांग की थी। इसी तरह अयोध्या बायपास स्थित शराब दुकान के सामने धरना दिया था। यह दुकान मंदिर के ठीक सामने थी। कई माह के विवाद के बाद इसे भी बंद कर दिया गया है। इसके बाद दोनों ही क्षेत्र के रहवासी अब खुश हैं। हालांकि आबकारी विभाग का कहना है कि बरखेड़ा पठानी, अयोध्या बापास और मिसरोद क्षेत्र की दुकानों को जमीनों के विवाद के चलते खत्म किया गया है।


राजधानी में अब नए वित्तीय वर्ष में 87 शराब दुकानों का ही आवंटन किया जाएगा। तीन दुकानों को बंद कर दिया गया है। आबकारी विभाग के मुताबिक 27 फरवरी से 3 मार्च तक सभी 87 दुकानों को पुनः आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह दुकानें एक अप्रैल से संचालित नहीं होंगी।

यह भी पढ़ेंः

Liquor Ban: शराब दुकान में मारा पत्थर, उमा भारती ने बताया क्यों आया उन्हें गुस्सा