
भोपाल. तमाम प्रयासों के मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू की अवधि में इजाफा किया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश जारी किए हैं जिनमें शहर में कोरोना कर्फ्यू को 3 से 10 मई तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक बढ़ाई गई अवधि में कोरोना कर्फ्यू के दौरान और भी ज्यादा सख्ती बरती जाएगी और बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी होगी।
10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
रविवार की शाम भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब ज्यादा सख्ती बरती जाएगी और बेवजगह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं जरुरत की चीजों की पूर्ति होती रहेगी। बता दें कि भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है और रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। बीते शनिवार को भी 1683 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए होगा सर्वे
वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान जो भी कोरोना के मरीज मिलेंगे उन्हें मेडिकल किट दी जाएगी जिससे तुरंत उसका इलाज शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर दिन में कम से कम एक बार जरूर फोन करें और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी लें।
देखें वीडियो- कोरोना ने छीना कैंसर पीड़ित बहन का एकलौता सहारा
Published on:
02 May 2021 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
