28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lockdown extend: अब होगी पहले से ज्यादा सख्ती, 10 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, रविवार शाम कलेक्टर ने जारी किए आदेश, पहले से ज्यादा बरती जाएगी सख्ती...  

2 min read
Google source verification
lockdown.jpg

भोपाल. तमाम प्रयासों के मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू की अवधि में इजाफा किया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश जारी किए हैं जिनमें शहर में कोरोना कर्फ्यू को 3 से 10 मई तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक बढ़ाई गई अवधि में कोरोना कर्फ्यू के दौरान और भी ज्यादा सख्ती बरती जाएगी और बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी होगी।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक की लहर

10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
रविवार की शाम भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब ज्यादा सख्ती बरती जाएगी और बेवजगह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं जरुरत की चीजों की पूर्ति होती रहेगी। बता दें कि भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है और रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। बीते शनिवार को भी 1683 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने छीना कैंसर पीड़ित बहन से एकलौता सहारा, बीमार भाई ने 'मामा' शिवराज से भी लगाई थी गुहार

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए होगा सर्वे
वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान जो भी कोरोना के मरीज मिलेंगे उन्हें मेडिकल किट दी जाएगी जिससे तुरंत उसका इलाज शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर दिन में कम से कम एक बार जरूर फोन करें और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी लें।

देखें वीडियो- कोरोना ने छीना कैंसर पीड़ित बहन का एकलौता सहारा