
इन दो दिनों में खरीद लें अपनी जरूरत का हर सामान, लंबे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं हम
भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना ब्लास्ट की स्थिति बन गई है। खासतौर पर राजधानी भोपाल में हालात बेकाबू होने के कारण राज्य सरकार ने एक बार फिर जिले को दस दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन करने का कड़ा फैसला लिया है। जिले में 24 जुलाई रात 8 बजे से दस दिनों के लिए लॉकडाउन किया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की है कि, लॉकडाउन की अवधि से पहले अपनी जरूरतों के सामान खरीद लें, ताकि बंद के दिनों में कोई परेशानी न रहे।
सिर्फ भोपाल ही नहीं, बल्कि प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना आदि कई जिलों में अनलॉक किये जाने के बाद से अब तक कोरोना ब्लास्ट की सथिति बन गई है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगर प्रदेश में कोरोना की स्थितियां जल्दी ही नियंत्रण में नहीं आतीं, तो राजधानी भोपाल की तरह संपूर्ण प्रदेश को एक बार फिर लंबे लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है।
लॉकडाउन के दिनों में दिया गया सीएम का बयान है आधार
अगर स्थितियां जल्दी ही नियंत्रण में नहीं आतीं, तो बड़े पैमाने लंबे लॉकडाउन को बल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान से भी मिलता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, प्रदेशवासियों के स्वास्थ सही रहना प्रथम है। अगर लॉकडाउन के कारण राज्य को आर्थिक नुकसान भी होता है तो, कोई गम नहीं। अगर लोग इस जानलेवा संक्रमण से अपनी जिंदगी बचाने में सफल हो गए, तो वो अहम चीज है। सीएम ने कहा था कि, लोगों का स्वास्थ ठीक रहता है तो, प्रदेश की आर्थिक स्थिति तो दौबारा मज़बूत कर लेंगे। हालांकि, बीते दिनों पर गौर करें, तो सरकार बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि, लॉकडाउन किया जाए। लेकिन लगातार बिगड़ती स्थितियों को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार को ये फैसला लेना पड़ा और इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि, आगामी दिनों में स्थितियां नियंत्रित नहीं हुईं तो लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
लॉकडाउन सही, पर होता है भारी नुकसान
शहर में रहने वाले समाज सेवक देव आनंद शर्मा का कहना है कि, जिस तरह संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उसे नियंत्रित रखने के लिए संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है। इसका सबसे बेहतर विकल्प लोगों के बीच सोशल जिस्टेंसिंग है। इसके लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाना बेहर विकल्प है। जब तक संक्रमण की कोई पर्याप्त वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक रोकथाम ही बचाव का बेहतर विकल्प है। वहीं, दूसरी तरफ पुराने शहर के व्यापारी विक्रम बत्रा का कहना है कि, लॉकडाउन का फैसला सरकार का है, ऐसे में इसे गलत नहीं कहा जा सकता, लेकिन लॉकडाउन के चलते लोगों को जमीनी स्तर पर गहरा नुकसान हो रहा है। कई लोग अपने काम कारोबार बंद करने को मजबूर हो गए हैं। क्योंकि, लॉकडाउन की अवधि में कारोबार बंद रहता है, कई लोग कच्चे सामान का व्यापार करते हैं, जो लंबी अवधि तक रखने पर खराब हो जाता है। ऐसे नुकसान का सीधा असर व्यापारी पर पड़ता है। इसलिए सरकार को पूरी तरह बंद करने के अलावा कोई विकल्प तलाशना चाहिए।
Published on:
22 Jul 2020 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
