18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फर्जी मतदान पर भड़की हिंसा, दलितों के वोट डाले और विरोध करने पर उनके घर जला दिए

mp loksabha3 मुरैना में फर्जी मतदान पर दो पक्षों में विवाद भड़क उठा जिसके बाद कई घर जला दिए गए। राजगढ़ में एक कांग्रेस नेता को गिरफ़्तार कर लिया गया जिसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पचोर थाने जाकर विरोध जताया।

2 min read
Google source verification
hinsa3

hinsa3


MP Lok Sabha Election Phase 3 Update एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान Mp Lok Sabha Election 2024 Voting में कई जगहों पर हिंसा हुई है। मुरैना में फर्जी मतदान पर दो पक्षों में विवाद भड़क उठा जिसके बाद कई घर जला दिए गए। राजगढ़ में एक कांग्रेस नेता को गिरफ़्तार कर लिया गया जिसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पचोर थाने जाकर विरोध जताया। उन्होंने ईवीएम में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। मुरैना में कांग्रेस नेता के परिवार पर हमला किया गया। हमले में कांग्रेस नेता, उनके भाई और मां को चोट आई हैं। मुरैना में बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण MP Lok Sabha Election Phase 3 में आज नौ सीटों पर वोटिंग चल रही है। इन नौ सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी हैं, जहां कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार मतदाता इनके भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर रहे हैं। प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें—आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ईडब्ल्यूएस के लिए अनारक्षित में से 10 प्रतिशत कोटा

यह भी पढ़ें— Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

पूर्व सीएम ​बीजेपी के शिवराजसिंह चौहान की विदिशा से और कांग्रेस के दिग्विजयसिंह की राजगढ लोकसभा सीट पर प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं।

राजगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम और राज्य के दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने के कारण न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देशभर की निगाहें टिकी हैं। राजगढ़ लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात कही।

कांग्रेस नेता पर हमला
मुरैना में नायकपुरा गांव में कांग्रेस नेता केपी कंसाना और उनके परिवार पर हमला किया गया। इस हमले में कांग्रेस नेता, उनकी मां और भाई घायल हो गए हैं।

प्रमुख प्रत्याशी नजरबंद
मुरैना में ही गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों को नजर बंद कर दिया। बीजेपी के प्रत्याशी शिवमंगलसिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार और बसपा उम्मीदवार रमेश चंद्र गर्ग को नजर बंद किया गया है।

दलितों के घर जलाए
मुरैना में फर्जी मतदान की बात पर दो गुट आमने सामने आ गए। यहां के बानमोर के रांचोली गांव में विवाद के बाद कई घर जला दिए गए। गांव में दलितों के घर जलाए गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके नाम के वोट फर्जी तरीके से डाल दिए गए। जब इसका विरोध किया तो गांव के दबंगों ने हमारे घर जला दिए। जिनके घर जलाए वे जाटव समाज के हैं।

शराबखोर पीठासीन अधिकारी को निलंबित किया
राजगढ़ लोकसभा के खिलचीपुर में एक पीठासीन अधिकारी को शराब पीकर अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। मतदान केंद्र क्रमांक 227 जामोन्या में पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया।