5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोफेसर के प्यार में पागल हुआ प्यून, करतूतों ने पहुंचाया जेल

14 साल बड़ी प्रोफेसर को 2 साल से कर रहा परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
love story bhopal unique love story of bhopal

love story bhopal unique love story of bhopal

भोपाल. एक प्रोफेसर के प्यार में पागल हुआ कालेज का प्यून अब जेल पहुंच गया है। उसकी करतूतों से परेशान होकर प्रोफेसर ने पुलिस में शिकायत की तब उसपर कानूनी कार्रवाई की गई। प्यून शिकायतकर्ता प्रोफेसर को 2 साल से परेशान कर रहा था।

एमपी नगर पुलिस में शुक्रवार को की गई लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी भरत पर छेड़छाड़, पीछा करना, रास्ता रोकना और धमकी देने पर FIR दर्ज की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार भरत एकतरफा प्यार में एक प्रोफेसर को परेशान कर रहा था।

Twitter के MD के खिलाफ FIR, भारत के नक्शे से हटाया था जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

प्रोफेसर उससे 14 साल बड़ी हैं। 22 साल के भरत को उसकी हरकतों के कारण कॉलेज से निकाल भी दिया गया। उसे बहुत समझाया भी गया इसके बावजूद उसकी करतूतें जारी रहीं। दो दिन उसने प्रोफेसर का रास्ता रोक लिया और प्रोफेसर से प्यार जताते हुए शादी करने की बात कही। इस पर महिला ने पुलिस को शिकायत कर दी।

प्रोफेसर ने बताया कि 2 साल से वह हरकतें कर रहा है। उसने एक दिन कॉलेज में ही कहा कि मैडम आपसे प्यार हो गया है। उसने प्यून को समझाया लेकिन भरत नहीं माना। कभी गाड़ी में फूल रखे तो कभी चाॅकलेट रख देता था। एक बार उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भरत को कॉलेज से निकाल दिया गया।

फल बेचने वाली नाजमीन ने इतनी तेजी से किया पेमेंट कि प्रधानमंत्री भी बोल उठे— वाह...

इसके बाद भी भरत उनकी पीछे पडा रहा। तब प्रोफेसर ने आरोपी भरत को उसके माता-पिता के सामने भी समझाया। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि भरत को सबक सिखाना जरूरी हो गया है। पुलिस ने भी जांच के बाद कहा कि भरत दो साल से प्रोफेसर को परेशान कर रहा था।