
lpg
भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले कुछ महीनों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें (Gas Cylinder Price) तेजी से बढ़ी हैं, लेकिन अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की तरफ से एक राहत भरी खबर आ रही है। अब एलपीजी गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती करने का फैसला किया गया है। बता दें कि नई दरें आज, 1 अप्रैल से लागू होंगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है।
जानिए अब क्या होगी कीमत
वहीं अब भोपाल शहर में लोगों को 14.2 किग्रा गैस के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 825 रुपए से घटकर 815 रुपए हो गई है। कंपनियों ने पिछले महीने गैस सिलेंडर के दाम में 125 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 819 रुपये का है। कोलकाता में इसकी कीमत 845 रुपये, मुंबई में 819 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये है।
आम आदमी के लिए है मामूली राहत
फरवरी और मार्च में रसोई गैस की कीमतों में 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 4 फरवरी को LPG सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी. उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये का उछाल आया था. फिर 25 फरवरी को फिर 25 रुपये और 1 मार्च को इतने ही रुपये बढ़ाए गए थे. इतनी महंगाई में 10 रुपये की कटौती एक मामूली राहत है।
Updated on:
01 Apr 2021 04:05 pm
Published on:
01 Apr 2021 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
