2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड बड़े अफसर के अश्लील वीडियो बनाकर दो दिन में हड़प लिए सात लाख रुपए, जानिए उसे कैसे फांसा

हाईप्रोफाइल ब्लेकमेलिंग

2 min read
Google source verification
afsar.png

हाईप्रोफाइल ब्लेकमेलिंग

भोपाल। राजधानी में हाईप्रोफाइल ब्लेकमेलिंग का एक मामला सामने आया है. 62 साल के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ सेक्सटोर्शन का यह मामला सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया। शातिर बदमाशों ने उन्हें न्यूड काल कर स्क्रीन साझा कर उसकी रिकार्डिंग कर ली. बाद में ब्लेकमैल कर दो दिन में ही करीब सात लाख रुपये हड़प लिया। बदमाशों ने अधिकारी को फेसबुक के जरिए दोस्ती करके फांसा. दोस्ती करने के बाद नंबर लेकर उनसे बातचीत करने लगे और न्यूड काल कर दिया।

मामला तब खुला जब आरोपी ज्यादा रकम मांगने लगे. तंग आकर वृद्ध ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच की और हरियाणा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इंटरनेट मीडिया के कई माध्यमों पर युवतियों के नाम से फर्जी आइडी बनाकर रखी है। इन्हीं के माध्यम से ऐसे लोगों को वे फंसाते हैं।

पुलिस के मुताबिक 62 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी ने दो जून को शिकायत की थी. उनका कहना था कि वे मई के आखिरी सप्ताह में अपने मोबाइल पर फेसबुक चला रहे थे तभी एक युवती ने दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेज दी। उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली तो बाद में युवती ने उनका मोबाइल नंबर मैसेंजर पर मांगा।

उन्होंने उसे नंबर भी दे दिया। इसके बाद बातचीत होने लगी और इसी दौरान एक दिन उनको वीडियो काल आया. उन्होंने जैसे ही काल रिसीव किया तो सामने एक युवती थी। युवती ने बातों-बातों में उनको कपड़े उतारने के लिए कहा और उन्होंने वैसा ही किया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक स्क्रीन शाट भेजा गया जिसमें वे युवती का अश्लील वीडियो देखते और खुद भी आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे थे। इसके कुछ देर बाद ही उनके पास रुपयों के लिए फोन आने शुरू हो गए. वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। बदनामी के डर से उन्होंने दो दिन में ही छह लाख 82 हजार रुपये दिए गए आनलाइन खातों में जमा करा दिए। इसके बाद भी उनसे लगातार रुपये मांगे जा रहे थे। परेशानी से तंग आकर उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस के पास जाकर लिखित शिकायत की।