
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी भी इस बार अपने प्रत्याशी उतारने जारी है। प्रदेश में चुनावी जमीन तलाश रही आप लगातार एक्टिव भी नजर आ रही है। बीते दिनों भोपाल में आप ने बड़ा प्रदर्शन किया था और अब सिंगरौली महापौर आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
'बदमाशों-अपराधियों में कानून का खौफ नहीं'
भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने सतना के मैहर में शुक्रवार को 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की घटना शर्मसार कर देने वाली है। जिस तरह से दरिंदों ने बच्ची के साथ हैवानियत की और फिर दरिंदगी की हद पार करते हुए जघन्यता की वो बताता है कि प्रदेश में बदमाश और अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के पूर्व विधायक की मौत पर मचा बवाल, जानिए वजह
'कैसे रुकेगा क्राइम जब खाकी ही कर रही अपराध'
आप प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने रीवा में थाने के अंदर एसआई के द्वारा टीआई की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से लाइन अटैच होने से नाराज एसआई ने थाने के अंदर टीआई हितेन्द्र नाथ शर्मा की गोली मारकर हत्या की उससे ये सवाल उठता है कि आखिरकार प्रदेश में क्राइम कैसे रुकेगा जब पुलिस वाले ही खुद अपराध कर रहे हैं। लॉ इन ऑर्डर की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है बदमाश बेखौफ हो रहे हैं और जनता परेशान है।
देखें वीडियो- मंदिर में प्रकट हुआ सफेद नाग, शिवलिंग से जाकर लिपटा
Published on:
28 Jul 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
