4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलून पर बाल काटते एमपी के बड़े अफसर, करते जबर्दस्त चंपी, देखें Video

Maihar ADM viral video सैलून पर एक युवक के बाल काटने, मसाज करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हेयर कटिंग और चंपी करने का यह वीडियो एडीएम ने खुद अपने सोशल एकाउंट पर डाला है।

2 min read
Google source verification
Maihar ADM video viral MAIHAR ADM SHAILENDRA SINGH

Maihar ADM video viral MAIHAR ADM SHAILENDRA SINGH

Maihar ADM video viral MAIHAR ADM SHAILENDRA SINGH एमपी के एक बड़े अफसर को गजब का शौक है। वे हेयर कटिंग यानि बाल काटने में माहिर हैं। इतना ही नहीं, हेड मसाज में भी ये अफसर माहिर है, जबर्दस्त चंपी करते हैं। मैहर के अपर कलेक्टर यानि एडीएम शैलेंद्र सिंह का सैलून पर एक युवक के बाल काटने, मसाज करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हेयर कटिंग और चंपी करने का यह वीडियो एडीएम ने खुद अपने सोशल एकाउंट पर डाला है।

मैहर अपर कलेक्टर ADM शैलेंद्र सिंह ने एक हेयर सैलून पर पहुंच गए। वहां उन्होंने एक युवक के बालों की कटिंग की, सिर का मसाज किया, जबर्दस्त चंपी की। ADM शैलेंद्र सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अपर कलेक्टर जैसे बड़े अफसर का यह रूप देखकर लोग दंग रह गए।

यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन

एडीएम शैलेंद्र सिंह Maihar ADM को ऐसी फनी रील बनाने का शौक है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
एडीएम शैलेंद्र सिंह बताते हैं कि लोगों से ऑफिशियल जुड़ाव अलग है पर रील बनाकर सोशल मीडिया में लोगों से जुड़ना मुझे ज्यादा पसंद है। करीब 1 साल से रील बना रहा हूं। मित्र के सैलून में यह वीडियो बनाया।

यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

एडीएम शैलेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं और धड़ाधड़ लाइक व कमेंट भी कर रहे हैं। एडीएम शैलेंद्र सिंह का यह फनी वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि 24 घंटे में ही करीब 4 हजार लोगों ने इसे देख लिया। 2 सौ से ज्यादा कमेंट आए और 5 सौ से ज्यादा लाइक मिले।

क्या है वीडियो में
एडीएम शैलेंद्र सिंह ने सैलून के संचालक बनकर एक युवक के बाल काटे। हेयर कटिंग करने के बाद युवक से कहा- "हां हो गई कटिंग।" युवक ने एडीएम से कहा- "थोड़ा सिर की मसाज कर दें।" इस पर एडीएम ने उसके सिर की चंपी की।