11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी के प्रमुख विभाग में बड़ा फेरबदल, ढाई दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अफसरों को हटाया

Panchayat Vibhag- मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के एक प्रमुख विभाग में जबर्दस्त बदलाव किया गया।

Major changes made in Panchayat Vibhag in Madhya Pradesh
Panchayat Vibhag Madhya Pradesh-image patrika.com

Panchayat Vibhag- मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के एक प्रमुख विभाग में जबर्दस्त बदलाव किया गया। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में यह परिवर्तन किया गया है जहां कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। हाल ये है कि विभाग के ढाई दर्जन से ज्यादा अफसर थोकबंद तबादलों के शिकार हो गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 30 से ज्यादा जनपद पंचायतों के सीइओ बदल दिए गए हैं।

पंचायतों के सीइओ के साथ ही विभाग में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानि ACEO के तबादले भी किए गए हैं। करीब दो दर्जन एसीइओ को इधर से उधर किया गया है। इसी तरह ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की पदस्थापना में भी व्यापक फेरबदल किया गया है। दो दर्जन ऐसे ऑफिसर्स को विभिन्न जनपद पंचायतों का सीईओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :कंगाल हो गया बड़ा बैंक, उपभोक्ताओं के पैसे डूबे, एफडी की राशि भी नहीं मिल रही

यह भी पढ़ें : कांग्रेसियों में जोश जगा गए राहुल गांधी, 7 प्वाइंट में समझें-क्या रही उपलब्धि और कहां हुई चूक

जनपद सीइओ हुए इधर से उधर

सीइओ का नाम- वर्तमान पोस्टिंग- नई पोस्टिंग
अशोक तिवारी- सीधी- मैहर
आशीष अग्रवाल- टीकमगढ़- सिरोंज, विदिशा
एपी प्रजापति- नरवर, शिवपुरी- ईसागढ़, अशोकनगर
ओंकार सिंह ठाकुर- धनौरा, सिवनी- गोटेगांव, नरसिंहपुर
देवेश सराठे- बुधनी, सीहोर- बैरसिया, भोपाल
ब्रह्म स्वरूप हंस- निवाड़ी - पिपलोदा रतलाम
बलवान सिंह मवासे हरदा रानापुर, झाबुआ
विष्णुकांता गुप्ता- ईटीसी उज्जैन- विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल
कंचन डोंगरे- बड़वाह खरगोन- डिंडोरी
मुकेश जैन- जिला पंचायत इंदौर- बड़वाह, खरगोन
महावीर एन बौद्ध मुरैना पहाड़गढ़, मुरैना
राजेश नरेन्द्र सिंह हर्रई, छिंदवाड़ा रीठी, कटनी
प्रबल अरजरिया भैरूंदा, सीहोर पिपरिया, नर्मदापुरम
प्रभावती टेकाम उचेहरा, सतना बड़वारा, कटनी
रूषाली पोरस शुजालपुर, शाजापुर इछावर, सीहोर
रामपाल सिंह करजरे पहाड़गढ़, मुरैना कैलारस, मुरैना
धर्मेन्द्र यादव गरोठ, मंदसौर मंदसौर
प्रदीप कुमार पाल बड़नगर, उज्जैन खुरई, सागर
मीना कश्यप खुरई, सागर हरदा
गोवर्धन मालवीय सैलाना, रतलाम बड़नगर, उज्जैन
परसोत्तम लाल यादव कुंडम, जबलपुर लवकुशनगर, छतरपुर
रघुवीर सिंह कुशवाह करंजिया, डिंडोरी- पोषण आहार संयंत्र जिला मंडला एवं प्रभारी सीईओ जपं निवास,मंडला
जितेन्द्र धाकरे- नटेरन, विदिशा- सुसनेर, आगर मालवा
एसएन पानसे- फंदा, भोपाल सांची, रायसेन
संजय कुमार पाटिल- जिला पंचायत देवास- झाबुआ
वंदना शर्मा- सिरोंज, विदिशा- विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल