31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्लिका और आम्रपाली आम का स्वाद ले सकेंगे शहरवासी

भेल जवाहर बाग का हुआ ठेका.. बाग के गेट पर जल्द शुरू होगी आमों की बिक्री

2 min read
Google source verification
mangos

मल्लिका और आम्रपाली आम का स्वाद ले सकेंगे शहरवासी

भोपाल/भेल। राजधानीवासी अब जल्दी ही भेल के जवाहर बाग के आम मल्लिका और आम्रपाली समेत कई आमों का स्वाद ले सकेंगे। भेल नगर प्रशासन विभाग ने जवाहर बाग के आम बाग का ठेका 3.15 लाख रुपए में किया है। जल्दी ही जवाहर बाग के गेट पर आम की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

गोविंदपुरा स्थित भेल का जवाहर आम बाग आज भी आकर्षण का केंद्र बना है। इसकी वजह दक्षिण भारत में पाए जाना वाला आम मल्लिका और आम्रपाली है, जो मप्र में केवल भेल के जवाहर बाग में ही मिलता है। ये दो वैरायटी के आम लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। इस बाग में तीस साल पहले आम की चार वैरायटी के पौधों को क्रॉस करके इन्हें तैयार किया गया था। दोनों ही वैरायटी के आम हर साल अच्छी फसल देते हैं, जबकि दूसरी वैरायटी के आम एक पेड़ में दो साल में एक बार फलते हैं। एक माह ही आम की बिक्री हो सकेगी।

आम बाग का दायरा घटा

जवाहर बाग का दायरा अब घट गया है। अभी 50 एकड़ में लगभग 450 आम के पौधे लगाए गए हैं। इनमें मल्लिका और आम्रपाली के पेड़ की संख्या 150 है। इसके अलावा दशहरी, तोतापरी, लंगड़ा और नीलम भी शामिल है। इनसे लगभग 6 लाख आम निकलने की संभावना है। इससे पहले जवाहर बाग का दायरा 100 एकड़ था, इसमें 8 हजार पौधे लगे थे। बीते एक दशक से दायरा घटाकर कम कर दिया है।

इनका कहना है

जवाहर आम बाग का ठेका कर दिया गया है। अब लोगों को यहां के आमों का स्वाद मिलने लगेगा।
-विनोदानंद झा, प्रवक्ता भेल

रैली में दिया स्वच्छता का संदेश

एनएचडीसी निगम मुख्यालय भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक मोएजी अंसारी ने मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुरक्षित साफ- सफाई को बढ़ावा देने सफाईकर्मियों को स्वच्छता किट प्रदान की गई। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया। रैली मुख्यालय परिसर से शुरू होकर श्यामला हिल्स चौराहा तक पहुंची। अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्रमदान कर परिसर में सफाई की।