
भोपाल/इटारसी. ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। भोपाल और इटारसी से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को आगामी कुछ समय के लिए कैंसिल किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के लिए जुझारपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इसके कारण भोपाल, इटारसी से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को गुरुवार से आगामी तिथियों तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त..
1- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस - 28, 29 एवं 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस- 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त रही। इसलिए गाड़ी 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस - 30 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
5- गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस- 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
6- गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन इटारसी आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
7- गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 28, 29, 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
देखें वीडियो- बुजुर्ग वकील और उसके बेटे को बीच रोड पर अर्धनग्न कर पीटा
Published on:
28 Sept 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
