28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, एमपी में बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर

Public holiday: 19 मार्च को एमपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर

2 min read
Google source verification
Public Holiday

Public holiday: मार्च 2025 का ये महीना हर किसी के लिए खास होने वाला है। होली की छुट्टियों के बाद अब मध्य प्रदेश शासन ने अब 19 मार्च की भी छुट्टी की घोषणा की है। तीज त्योहार के इस महीने अब 19 मार्च को भी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश (Public Holiday) घोषित किया गया है। यानी इस दिन शैक्षणिक संस्थानों (School Holiday) के साथ ही सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे

19 मार्च का अवकाश क्यों?

बता दें कि 19 मार्च (19 March) को प्रदेश भर में रंगपंचमी (Rangpanchami) का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर और उज्जैन में ये पर्व मनाया जाता है। इंदौर में गेर के नाम से रंगपंचमी का उत्सव मनाया जाता है। यहां घरों से निकलकर लोग सड़कों पर आ जाते हैं और होली खेलते हैं।शहर के ज्यादातर रास्तों में वाहनों की एंट्री बंद रहती है। वहीं उज्जैन में महाकाल परिसर के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में होली खेलते हैं।

मार्च 2025 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in March 2025)

होली (Holi 2025) – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)

रंगपंचमी (Rang Panchami 2025)- (बुधवार)

जमातुल विदा (Jumatul Vida) – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)

गुड़ी पड़वा (Guri Padwa)– 30 मार्च (रविवार)

ईद-उल-फितर (Eid-ul-fitr)– 31 मार्च (सोमवार)

महीने का दूसरा और चौथा शनिवार (Second Saturday and Fourth Satruday) – 8 मार्च और 22 मार्च 2025

NOTE: इस दौरान बैंकिंग सेवाएं शाखाओं में उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी।

स्कूलों में भी रहेगा अवकाश (School Holidays in March 2025)

बता दें कि मार्च 2025 में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट

होली – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)

रंगपंचमी (Rang Panchami 2025)- 19 March (बुधवार)

जमातुल विदा – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)

गुड़ी पड़वा- 30 मार्च (रविवार)

ईद-उल-फितर- 31 मार्च (सोमवार)

NOTE: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा, कुछ सरकारी दफ्तर भी बंद रह सकते हैं

ये भी पढ़ें: होली के दिन नहीं, एमपी के इस जिले में आज उड़ रहा रंग-गुलाल

ये भी पढ़ें: एमपी में गर्मी का तांडव शुरू, IMD ने जारी किया चार दिन लू का अलर्ट