
भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में इस बार होली पर कोरोना (coronavirus) का संकट छाया रहेगा। राजधानी भोपाल में जहां पुरानी परंपरा टूटेगी, वहीं इंदौर में सख्त पाबंदी के बीच होलिका दहन होगा। लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार सख्ती शुरु हो गई है। सड़क पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। अब होलिका दहन पर गली मोहल्ले में 20-20 लोग और शब-ए-बारात में भी 20 लोग शामिल हो सकेंगे। लोगों के द्वारा रंग खेलने पर मनाही रहेगी। सड़को पर बिना कारण कोई नहीं घूम सकेगा। साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बंद रहेगा पूरा मार्केट
वहीं बात बाजार की करें तो भोपाल और इंदौर में बढ़ते कोरोना केस के बीच रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बाजार बंद रहेंगे। केवल दूध, पेट्रोल जैसे सेवाएं चालू रहेंगे, शेष पूरा मार्केट बंद रहेगा। शराब की दुकानें भी दो दिन पूरी तरह से बंद रहेंगी। दूसरी ओर भोपाल में श्री हिंदू उत्सव समिति ने फैसला किया है कि वह सोमवार को चल समारोह नहीं निकालेगी। ये चल समारोह न निकलने से भोपाल में होली पर पहली बार 100 साल की परंपरा टूट जाएगी।
तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे है। बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 2142 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286407 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3947 पहुंची है। बीते दिन भदभदा विश्राम घाट में 8 कोविड मरीजों की बॉडी जलाई गई।
Published on:
28 Mar 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
