
दो महीने से लापता इस्कॉन के होस्टल में रहने वाला एमबीए का छात्र लौट आया। वह सुबह माधवनगर थाने पहुंच कर बोला कि मथुरा-वृंदावन घूमने गया था। वहां दोस्तों ने बताया कि पिता ने उज्जैन में एसपी से लापता होने की शिकायत कर इस्कॉन के कुछ लोगों पर गायब कराने के आरोप लगाए है, तो उज्जैन पहुंचा। युवक ने बताया कि मैं भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हूं, लहसुन -प्याज भी नहीं खाता, माता पिता मांसाहार करते हैं, इसलिए चला गया था।
यह है मामला
30 जनवरी को महिदपुर रोड के झुटावद में रहने वाले प्रभुलाल कलाल ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर शिकायत की थी कि उनका 22 साल का बेटा दिग्विजय विक्रम यूनिवर्सिटी में एमबीए का छात्र है और पिछले चार पांच साल से इस्कॉन के बसंत विहार स्थित होस्टल में रहता था। वह 15 नवंबर से लापता है। दो महीने बाद भी उसका कोई पता नहीं है और मोबाइल भी बंद आ रहा है। प्रभुलाल ने रोते हुए एसपी से कहा था कि मेरे बेटे को गायब कराने में इस्कॉन के अनीस प्रभु और मृदु़ल प्रभु का हाथ है। वह उनके बहकावे में आ गया था। इस शिकायत के बाद एसपी ने युवक की तलाश में माधवनगर थाना पुलिस को लगाया था।
परिवार वाले गृहस्थी बसाना चाहते हैंदिग्विजय ने पत्रिका को बताया कि मैं पिछले पांच सालों से इस्कॉन के हॉस्टल में रहता हूं और भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हूं। मैं लहसुृन, प्यास से बना भोजन भी नहीं करता और परिवार वाले मांसाहार करते हैं। वे चाहते हैं कि मैं जल्दी से गृहस्थी बसा लूं। इसलिए परेशान होकर कुछ दिन भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा -वृंदावन चला गया था। मोबाइल बंद कर रखा था ताकि किसी से सम्पर्क ना हो। तीन दिन पहले साथियों ने बताया कि पिता ने इस्कॉन से जुड़े कुछ लोगों की झूठी शिकायत की है तो वापस लौट आया। मुझे घर के बजाय इस्कॉन के हॉस्टल में अच्छा लगता है, पढ़ाई भी जारी रखना चाहता हूं। इधर दिग्विजय के पिता प्रभुलाल का आरोप है कि हम भी मांसाहार नहीं करते, अगर बेटा लहसुन- प्याज नहीं खाता है तो ना खाए पर हमारे पास रहे हमारी सेवा तो करे। यह भी प्रभु भक्ति है, परंतु वह हमसे दूर रहने के लिए मांसाहारी होने जैसा आरोप लगा रहा है।
Updated on:
06 Feb 2024 01:02 pm
Published on:
06 Feb 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
