मकबूल शायर व मुशायरों-महफिल की शान रहे राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। पिछले साल ही शेरो-शायरी के ‘शेर’ माने जाने वाले राहत इंदौरी को शायरी की दुनिया में पचास वर्ष हो गए थे। इसी मौके पर इंदौर में एक बड़ा जश्ने राहत का आयोजन किया गया। पूरे इंदौर ने अपने पसंदीदा शायर का इस मौके पर सम्मान किया था।
इंदौर। जाने-माने शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को शाम को निधन हो गया। वे कोरोना से जंग हार गए हैं। उनके निधन पर उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं और ‘राहत’ के अब तक दिए पैगाम को याद कर रहे हैं।