जीआरपी थाने के सामने से निकलता यह स्काईवॉक सीधे मेट्रो स्टेशन हबीबगंज को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। इससे प्रतिदिन 50 हजार रेलवे यात्री मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। अभी प्लेटफार्म पर उतरकर लगभग आधा किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए मुय सड़क तक आना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन पीएम ने की थी घोषणा
आरकेएमपी स्टेशन के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन और मेट्रो प्रोजेक्ट को आपस में कनेक्टिविटी देने की घोषणा की थी। तब स्कॉई वॉक बनाने का सुझाव दिया गया था। इस पर दोनों विभागों ने सहमति जताई थी।
प्रतिदिन 50 से ज्यादा ट्रेन
आरकेएमपी पर रोज 50 से ज्यादा यात्री ट्रेन ठहराव लेकर आगे के स्टेशन को रवाना होती हैं। औसतन 50 हजार रेलवे यात्री रोज आना-जाना करते हैं। कॉनकोर्स स्काई वॉक ब्रिज बनने से यात्री सीधा मेट्रो में सवार हो सकेंगे।