30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाला बच्चन ने खुद को कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बताया बाहर, सिंधिया समर्थकों को लेकर कही बड़ी बात

बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी मैं उसका निर्वहन करूंगा

2 min read
Google source verification
16_2.jpg

भोपाल/ मध्यप्रदेश कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस लेकर गहमागहमी जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक लगातार उन्हें कमान देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कमलनाथ खेमे से अध्यक्ष के दावेदार बताए जा रहे बाला बच्चन ने खुद को इस रेस से बाहर बताया है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के प्रेशर पॉलिटिक्स को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है।

गृह मंत्री बाला बच्चन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर कहा कि वो बहुत बड़े लेवल के नेता हैं। वो हमारे राष्ट्रीय नेता हैं। वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे लोगों के करीब रहे हैं। मेरे से उनकी तुलना बहुत बड़ी बात हो जाएगी। सिंधियाजी हम सबके आदरणीय नेता है। जैसा लोग बोल रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है। वो पार्टी से नाराज नहीं हैं।

मैं नहीं हूं दावेदार
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बाला बच्चन का नाम भी आगे चल रहा था। लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस पद की दौड़ में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जो नाम तय करेंगे, वह सभी को स्वीकार होगा। उन्होंने कहा कि मैं रेस में हूं, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, आपही लोगों के माध्यम से सुना हूं। लेकिन पार्टी जो जिम्मेदारी तय करेगी उसका निर्वहन करूंगा।

सिंधिया समर्थकों को लेकर कही ये बात
दरअसल, मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक लगातार यह कह रहे हैं कि महाराज को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाए। इस पर बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी के विरुद्ध जो भी जाता है, उससे बात की जाएगी। मैं भी पार्टी नेताओं के समक्ष यह बात रखूंगा कि पार्टी के अगेनस्ट कोई बात न जाए। ये सारी चीजें नहीं होनी चाहिए। पार्टी नेतृत्व ही इसे लेकर अंतिम फैसला लेगी।


कार्यकर्ताओं को होगी खुशी
जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सिंधिया अध्यक्ष बनते हैं तो पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता दोनों को खुशी होगी, लेकिन ये उनकी मर्जी पर निर्भर करता है कि वो प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार करते हैं या नहीं। वहीं, सिंधिया के अन्य समर्थकों ने तो पार्टी से इस्तीफे तक की धमकी दे दी है। इस पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सिंधिया के लाखों-करोड़ों समर्थक हैं, सभी को समझाया नहीं जा सकता है।