
Jyotiraditya Scindia befitting reply: लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद देश में बनी NDA की सरकार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने जो बयान दिया था उसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। अब केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने खड़गे को करारा जबाब दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा है कि समय-समय पर कुछ करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे पर दबाव पड़ता है। इसी वजह से वे कह देते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को भोपाल पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बात कही।
खड़गे के NDA सरकार के कभी भी गिर जाने वाले बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस 2013, 2019 और 2024 चुनाव के दौरान की कांग्रेस की सीटें भी जोड़ ले तो बीजेपी की बराबरी नहीं कर पाएगी। सिंधिया ने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी समय-समय पर कुछ करने के लिए दबाव पड़ता है। इसी वजह से वे कह देते हैं।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा को जिताने के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सिंधिया ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम यह संकल्प लेते हैं कि जो मध्य प्रदेश की जनता ने 29 सांसदों को आशीर्वाद दिया है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तन-मन के साथ एक-एक क्षण देश की सेवा में देंगे और विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे।
Updated on:
16 Jun 2024 09:40 pm
Published on:
16 Jun 2024 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
