3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय शाह को देखते ही बिफराए कांग्रेसी, मांगा इस्तीफा, हंगामे के बाद विधानसभा से निकले मंत्री

Vidhansabha मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को उस वक्त बवाल मच गया जब मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे। उन्हें देखते ही कांग्रेसी विधायक बिफरा उठे और इस्तीफा मांगने लगे।

2 min read
Google source verification
Minister Vijay Shah came out of the assembly after the uproar of Congress MLAs

Minister Vijay Shah came out of the assembly after the uproar of Congress MLAs (image-source-patrika.com)

Vidhansabha मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को उस वक्त बवाल मच गया जब मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे। उन्हें देखते ही कांग्रेसी विधायक बिफरा उठे और इस्तीफा मांगने लगे। कांग्रेस ने विजय शाह को सदन से बाहर निकालने की भी मांग की। कांग्रेसी विधायकों के विरोध और हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा। मंत्री विजय शाह भी बाद में बाहर निकल गए। उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की और पत्रकारों के सवालों पर जवाब दिए बिना मुस्कुराते हुए निकल गए।

विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मंत्री विजय शाह भी पहुंचे । वे अपने विभाग से संबंधित सवाल का जवाब देने आए थे लेकिन कांग्रेस विधायकों ने उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई और 'विजय शाह इस्तीफा दो' के नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं, विधानसभा अध्यक्ष से मंत्री विजय शाह को सदन से बाहर करने की मांग की।

सदन में धीमे धीमे मुस्कुराते रहे मंत्री विजय शाह

कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच भी मंत्री विजय शाह शांत बने रहे। वे सदन में धीमे धीमे मुस्कुराते रहे। इधर कांग्रेस विधायक आसंदी के पास पहुंच गए। विजय शाह के इस्तीफे और उन्हें सदन से बाहर करने की मांग करते हुए धरना देकर बैठ गए। भारी हंगामा होने लगा तो कार्यवाही को प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

जब तक इस्तीफा नहीं होगा, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साफ शब्दों में कहा कि विजय शाह का जब तक इस्तीफा नहीं होगा, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने हमारी बहन, हमारी सेना का अपमान किया है जोकि किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी का अपमान किया, हम उनका इस्तीफा लेकर रहेंगे।इधर सदन स्थगित होने के बाद मंत्री विजय शाह भी बाहर निकल आए।