
,,,,
भोपाल. कटनी के विजय राघवगढ़ से विधायक संजय पाठक गुरुवार को भोपाल में चिरायु अस्पताल पहुंचे और यहां मरीजों का हाल जाना। बता दें कि बीते दिनों कटनी जिले के बरही में विधायक संजय पाठक के पिता की स्मृति में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया था जिसमें आए करीब 1200 गंभीर रोगियों को भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर किया गया था। जिनका यहां इलाज किया जा रहा है।
विधायक संजय पाठक ने जाना मरीजों का हाल
गुरुवार को विधायक संजय पाठक चिरायु अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के एमडी डॉक्टर अजय गोयनका से मुलाकात करने के बाद अस्पताल में भर्ती अपनी विधानसभा के मरीजों से एक एक कर मुलाकात की। इस दौरान विधायक संजय पाठक ने मरीजों से उनका हाल जाना और अस्पताल के स्टाफ को भी निर्देश दिया कि सभी मरीजों का संपूर्ण इलाज होने के बाद स्वस्थ्य होने पर ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाए। वहीं दूसरी तरफ अपने क्षेत्र के विधायक को अपने बीच पाकर मरीज व उनके परिजन काफी खुश नजर आए।
गुरुवार को डिस्चार्ज हुए करीब 250 मरीज
बताया गया है कि 4 दिन के भीतर गंभीर रोगियों की 300 सर्जरी की गई हैं । गुरुवार को 110 रोगियों की सर्जरी की गई। जिनमें 18 बच्चों के हर्निया किडनी पेट सहित अनेक रोगियों की सर्जरी हुई। 1 सप्ताह में शेष बचे 500 मरीजों की भी सर्जरी कर दी जाएगी। गुरुवार को करीब 250 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया जिन्हें बसों और ट्रेनों के माध्यम से वापस कटनी भेजा जाएगा। मरीजों से मिलने पहुंचे विधायक संजय पाठक ने कहा कि अभी करीब डेढ़ हजार मरीजों को 1 सप्ताह के भीतर चिरायु शिफ्ट किया जाएगा। जिनका यहां डॉक्टरों की निगरानी में बेहतर इलाज किया जाएगा ।
Published on:
31 Mar 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
