
mp cm mohan yadav kolkata tour
mp cm mohan yadav kolkata tour: मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मोहन सरकार 20 सितंबर को कोलकाता में इंटरेक्शन सेशन करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसमें उद्योगपतियों से निवेश के लिए चर्चा करेंगे। वे फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उन्हें आमंत्रण भी देंगे। इंटरेक्शन सेशन में आइटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी भी शामिल होंगे।
कंपनी ने सरकार को सहभागिता की सहमति भेज दी है। सीएम उनसे एफएमसीजी समेत होटल और अन्य क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा करेंगे। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कोल इंडिया, इमामी, ऊषा मार्टिन आदि कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है। एमपीआइडीसी के अफसरों ने बताया कि समिट कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में होगी।
सबसे पहले मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव संबोधित करेंगे। वे मप्र में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं निवेशकों का बताएंगे। उद्योग, एमएसएमई, पर्यटन, आइटी आदि विभागों के प्रजेंटेंशन भी होंगे। इनमें निवेशकों को प्रदेश में सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं और नीतियों की जानकारी दी जाएगी।
सीएम आइटीसी चेयरमैन संजीव पुरी समेत उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। आइटीसी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स क्षेत्र के साथ, पर्सनल केयर, एजुकेशन, स्टेशनरी, एग्री व होटल क्षेत्र की बड़ी प्लेयर है। सीमेंट, आइटी, टेक्सटाइल की 500 कंपनियां भी शामिल होंगी।
इंटरेक्टिव सेशन…मुंबई, कोयम्बटूर और बैंगलूरु में हो चुके।
रीजनल कॉन्क्लेव… उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव हो चुके हैं। सागर में 27 सितंबर को होगा।
इससे 1.80 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
ये भी पढ़ें:
Published on:
16 Sept 2024 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
