17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मानसून ने बढ़ाया इंतजार पर एंट्री होगी शानदार, जानिए प्रदेश में कब- कहां से करेगा प्रवेश

Monsoon- मध्यप्रदेश में लगातार बदलते मौसम के मिजाज के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। मानसून अब जल्द ही प्रदेश में प्रवेश करनेवाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon increased the wait in MP but the entry will be great

Monsoon in MP- image patrika.com

Monsoon- मध्यप्रदेश में लगातार बदलते मौसम के मिजाज के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। मानसून अब जल्द ही प्रदेश में प्रवेश करनेवाला है। हालांकि देश में प्रवेश के अनुपात में इसका इंतजार कुछ लंबा हो गया है पर फिर भी प्रदेश में यह तय समय पर ही सक्रिय हो सकता है। बुधवार को मानसून एक्टिव हुआ और मौसम विभाग के मुताबिक अब यह तेजी से आगे बढ़ेगा। ऐसे में एमपी में 14 या 15 जून को इसके प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि भले ही मानसून ने कुछ इंतजार करा दिया लेकिन इस बार यह पूरे प्रदेश को तरबतर कर देगा।

एमपी में पिछले साल 21 जून को मानसून आया था। इस बार मानसून के 14 -15 जून को आने की संभावना है। इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले मानसून कुछ पहले ही स​क्रिय हो सकता है।

यह भी पढ़े :बेवफा पत्नी का बड़ा राजदार पकड़ाया, सोनम रघुवंशी केस में एक और गिरफ़्तारी

यह भी पढ़े : बहन के लिए मांगी मौत की सजा, राजा की मां के गले मिलकर फूट फूट कर रोया सोनम रघुवंशी का भाई

मध्यप्रदेश में मानसून का प्रवेश दक्षिणी पूर्वी जिलों से

मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में मानसून का प्रवेश दक्षिणी पूर्वी जिलों से होगा। प्रवेश के 5-6 दिनों में ही यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। यानि 15 जून के आसपास प्रवेश कर मानसून 20 जून तक प्रदेशभर में सक्रिय होकर झमाझम बारिश कराएगा। इस बार प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला और सिवनी में सबसे अधिक पानी गिरने का अनुमान है।