Monsoon Update: एक सप्ताह से तेज गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल, बारिश का दौर शुरु हो गया। अगले पांच से छह दिन ऐसी स्थिति रह सकती है। दो दिन में प्रदेश गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 16 जून के बाद प्रदेश में कई जगह झमाझम हो सकती है। मानसून भी प्रदेश के दक्षिण हिस्से में दस्तक दे सकता है। (mp weather today)
अभी मानसून मुंबई के पास अटका है, रविवार से आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में मालवा के इंदौर धार, झाबुआ, आलीराजपुर और देवास के साथ राजगढ़, सागर छिंदवाड़ा में आंधी के साथ बारिश हुई। इसका कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आना है। शनिवार सुबह तक रतलाम में डेढ़ इंच, गुना में एक इंच, पचमढ़ी में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल में दिनभर गर्मी और उमस से बेहाल रहे, शाम को तेज बौछारें पड़ीं।(mp weather today)
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि पांच दिन में प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है। इस समय बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मराठवाड़ा की ओर बढ़ गया है। इससे अरब सागर से नमी आने लगी है। 15 जून से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना है। इससे मानसून आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में भी दो-तीन में मानसून की दस्तक हो सकती है। 16 जून से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। (mp weather today)
मौसम विभाग ने 24 घंटे में बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ में तेज हवा और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारों की संभावना जताई है। (mp weather today)
मौसम विभाग के अनुसार 16 जून 2025 को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, खंडवा और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सीहोर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनके अलावा रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना और मैहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही शहडोल, उमरिया, पन्ना, कटनी, दमोह और नरसिंहपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
Published on:
15 Jun 2025 08:09 am